Oil reserve discovered in Iraq: इराक के हाथ अरबों डॉलर का खजाना लगा है. दरअसल, इराकी मिडलैंड ऑयल कंपनी (IMOC) ने सोमवार (20 जनवरी) को बताया कि ईराक के पूर्वी बगदाद में कथित तौर पर कच्चे तेल (नीला सोना) का एक बड़ा भंडार मिला है. इससे इराक के तेल भंडार में दो अरब बैरल से ज्यादा नया तेल जुड़ने की उम्मीद है. तेल कंपनी के डायरेक्टर जनरल मोहम्मद यासीन हसन ने बताया कि शुरुआती परीक्षणों में इस कुएं से रोजाना 5 हजार बैरल कच्चा तेल निकल रहा है. जमीन के भीतर मिला यह नीले सोने का खजाना इराक की अर्थव्यवस्था के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. दरअसल, इराक की कमाई का 90 प्रतिशत से ज्यादा हिस्सा कच्चे तेल के निर्यात से आता है.
बता दें कि इराकी मिडलैंड ऑयल कंपनी (IMOC) एक सरकारी तेल कंपनी है. IMOC के डायरेक्टर जनरल मोहम्मद यासीन हसन ने इस नीले खजाने के खोज को इराक के लिए रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण बताया है. उन्होंने कहा कि इससे देश में न सिर्फ तेल का भंडार बढ़ेगा बल्कि इसकी उत्पादन क्षमता में भी विकास होगा.
इराक की जमीन में है तेल का खजाना
इराक पेट्रोलियम निर्यात करने वाले देशों के संगठन (OPEC) का सदस्य है. उल्लेखनीय है कि इराक पहले से ही 145 अरब बैरल से ज्यादा तेल भंडार वाला देश है. वहीं, अब और 2 अरब बैरल कच्चा तेल मिलने से इराक की आर्थिक स्थिति मजबूत हो जाएगी. एक्सपर्ट्स का कहना है कि इराक की यह खोज वास्तव में बहुत बड़ी है और यह एक गेम चेंजर साबित हो सकती है. इससे इराक की क्षेत्रीय ताकत में भी इजाफा होगा.
पाकिस्तान में सोने का भंडार मिलने का दावा
हाल ही में पाकिस्तान के पंजाब प्रांत की सरकार ने सोने का भंडार मिलने का दावा किया है. पंजाब के खनन मंत्री शेर अली गोरचानी ने दावा किया कि अटक में करीब 700 अरब पाकिस्तानी रुपये के सोने का भंडार मिला है. गोरचानी ने कहा कि अटक में 32 किलोमीटर के इलाके में 28 लाख तोले सोने का भंडार मिला है. इस सोने की कीमत बाजार भाव के मुताबिक करीब 600 से 700 अरब पाकिस्तानी रुपये के बीच होगी.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News