क्या बन जाएगी इजरायल-हिजबुल्लाह के बीच सीजफायर पर सहमति? बड़ी खबर आई सामने

Must Read

Israel-Hezbollah Conflict: इजरायल बीते कई दिनों से ईरान समर्थित समूह हिजबुल्लाह के खिलाफ जोरदार हमला कर रहा है. इस दौरान इजरायल ने हिजबुल्लाह की कमर तोड़ते हुए उसके कई प्रमुख लोगों को मार गिराया है, जिसमें समूह के मुखिया हसन नसरल्लाह समेत उसके उत्तराधिकारी भी शामिल है. इसी बीच न्यूयॉर्क टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक ईरान ने हिजबुल्लाह से कहा है कि वह इजरायल के युद्धविराम प्रस्ताव की शर्तों को स्वीकार करे और लितानी नदी के उत्तर में अपनी सेना वापस ले ले. इस पर लेबनान के एक शीर्ष अधिकारी ने सोमवार  (18 नवंबर) को रॉयटर्स को बताया कि ये लड़ाई को खत्म करने के लिए अब तक का सबसे गंभीर प्रयास है.

इस बीच इजरायल ने सोमवार (18 नवंबर) को कहा कि लेबनान युद्ध विराम के बारे में बातचीत में प्रगति हुई है. मामले पर इजरायल के विदेश मंत्री गिदोन सार ने कहा कि हिजबुल्लाह के खिलाफ उसका युद्ध अभी खत्म नहीं हुआ है. उन्होंने कहा, किसी भी युद्ध विराम समझौते के सामने मुख्य चुनौती होगी, हालांकि बातचीत में “कुछ प्रगति” हुई है. सार ने यरुशलम में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि इजरायल अमेरिका के साथ युद्ध विराम पर काम कर रहा है.उन्होंने कहा, इजरायल चाहता है कि हिज़्बुल्लाह लितानी नदी के उत्तर में – सीमा से लगभग 20 मील (30 किमी) दूर – पीछे हट जाए.

हिजबुल्लाह ने दी धमकी
इज़रायल के आक्रमण से घबराए हिजबुल्लाह ने कहा कि तेहरान, वाशिंगटन और मॉस्को में उसके समर्थकों के साथ राजनीतिक संपर्क चल रहे हैं. हालांकि, उन्होंने  यह भी कहा कि उसके पास लंबे समय के लिए युद्ध लड़ने के लिए पर्याप्त हथियार हैं और वो इज़रायल में रॉकेट दागना जारी रख सकता है. 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -