न्यूक्लियर डील को लेकर ईरान को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की धमकी के बाद बातचीत का दौर शुरू हो गया है. हालांकि, ये बातचीत ओमान के जरिए की जा रही है. विदेश मंत्रालय ने कहा कि दोनों पक्षों ने ओमान की राजधानी मस्कट में एक मध्यस्थ के जरिए अप्रत्यक्ष वार्ता शुरू की.
न्यूज़ एजेंसी AFP की रिपोर्ट के मुताबिक, न्यूक्लियर डील को लेकर शनिवार (12 अप्रैल, 2025) को ओमान की राजधानी मस्कट में ईरान के विदेश मंत्री ने ओमान के विदेश मंत्री से मुलाकात की. ईरान के विदेश मंत्री अब्बास अराघची ने कहा कि अमेरिका ने बैठकों को आमने-सामने करने का आह्वान किया था. ईरानी प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व अब्बास अराघची कर रहे हैं तो वहीं अमेरिका की तरफ से ट्रंप के स्पेशल दूत स्टीव विटकॉफ को इस बातचीत का जिम्मा सौंपा गया है.
ईरान के सरकारी न्यूज़ चैनल द्वारा पोस्ट किए गए एक वीडियो में अराघची ने कहा कि हमारा इरादा एक समान स्थिति के साथ निष्पक्ष और सम्मानजनक समझौते पर पहुंचना है.
ट्रंप की धमकियों से तंग आकर बातचीत के लिए तैयार हुआ ईरान
अमेरिका द्वारा लगाए गए प्रतिबधों और ट्रंप की ‘मैक्सिमम प्रेशर’ की रणनीति के तहत बार-बार दी जा रही सैन्य धमकियों से तंग आकर तेहरान ने बैठकों के लिए सहमति व्यक्त की है. वहीं, अमेरिका ईरान के कट्टर दुश्मन इजरायल के साथ मिलकर किसी भी कीमत पर तेहरान को परमाणु बम विकसित करने से रोकना चाहता है.
‘समझौते के लिए दूसरे रास्तों की भी तलाश करेंगे’
वॉल स्ट्रीट जर्नल से बातचीत में विटकॉफ ने बताया कि आज हमारा रुख ईरान से अपने परमाणु कार्यक्रम को पूरी तरह से खत्म करने की मांग से शुरू होता है. साथ ही कहा कि इसका मतलब यह नहीं है कि हम दोनों देशों के बीच समझौता करने के लिए कोई दूसरा रास्ता नहीं खोजेंगे. उन्होंने कहा कि जहां हमारी रेड लाइन होगी, वहां परमाणु क्षमता का शस्त्रीकरण नहीं हो सकता.
डोनाल्ड ट्रंप ने एयर फोर्स वन में पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि मैं चाहता हूं कि ईरान एक अद्भुत, महान और खुशहाल देश बने, लेकिन उनके पास परमाणु हथियार नहीं हो सकते. ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई के सलाहकार अली शमखानी ने कहा कि तेहरान एक वास्तविक और निष्पक्ष समझौते की तलाश कर रहा है.
न्यूज़ एजेंसी AP की रिपोर्ट के मुताबिक, ईरान के सरकारी चैनल ने बताया है कि तेहरान के परमाणु समझौते को लेकर अगले हफ्ते फिर से ईरान और अमेरिका के बीच बातचीत होगी.
ये भी पढ़ें:
’40 परसेंट मुस्लिम आबादी, फिर भी असम में शांति’, मुर्शिदाबाद हिंसा को लेकर सीएम हिमंत बिस्व सरमा का ममता बनर्जी पर तंज
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News