Explosion in Iran : ईरान के दक्षिण-पश्चिम भाग में स्थित बंदर अब्बास शहर में शनिवार (26 अप्रैल, 2025) को शहीद राजई बंदरगाह पर एक बड़ा धमाका हुआ. ईरान की सरकारी मीडिया के अनुसार इस धमाके में अब तक 516 लोगों के घायल होने की जानकारी है.
बंदरगाह पर धमाके के बाद हर तरफ से लोगों की चीख पुकार मच गई. वहीं, भीषण विस्फोट के बाद आग बुझाने के लिए बंदरगाह के सभी गतिविधियों को तुरंत रोक दिया गया है. ईरान के सेमी-ऑफिशियल तसनीम न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक, इस बंदरगाह पर भारी संख्या में लोग काम करते हैं, ऐसे में इस धमाके में बड़ी संख्या में कर्मचारियों के घायल होने और मारे जाने की आशंका है.
दुर्घटना के बारे में अधिकारियों ने दी जानकारी
एक भीषण धमाके के बारे में एक स्थानीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के प्रमुख मेहरदाद हसनजदेह ने ईरान के सरकारी मीडिया से कहा, “इस भीषण दुर्घटना के पीछे का कारण शहीद राजई बंदरगाह पर रखे हुए कंटेनरों में हुआ विस्फोट था. फिलहाल हम घटनास्थल से सभी घायलों के निकालकर इलाज के लिए मेडिकल सेंटरों में भेज रहे हैं.
जबकि हॉर्मोज़गन रेड क्रिसेंट सोसाइटी के प्रमुख मुख्तार सलाहशौर ने सरकारी टीवी मीडिया से कहा, “बंदरगाह पर हुए भीषण विस्फोट के बाद चार रैपिड रेस्पॉन्स टीमों को मौके पर भेजा गया है.”
कई किलोमीटर दूर तक हुआ धमाके का असर
बंदरगाह पर हुआ धमाका इतना जोरदार था कि कई किलोमीटर दूर तक इमारतों के खिड़कियों के शीशे चकनाचूर हो गए. वहीं, इस धमाके के बाद सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें इस विस्फोट के बाद आसमान में उठता धुएं का गुबार देखा जा सकता है.
New footage emerge from the huge explosion that struck the port of Bandar Abbas in southern Iran. pic.twitter.com/1dAith3VOW
— Tehran Times (@TehranTimes79) April 26, 2025
Widespread damage and casualties have been reported after a massive explosion, triggered by a fuel tank, rocked the port of Bandar Abbas in southern Iran, with people trapped under rubble, nearby cars and buildings damaged. pic.twitter.com/BRAiHeRFGD
— Tehran Times (@TehranTimes79) April 26, 2025
उल्लेखनीय है कि शहीद राजई बंदरगाह ईरान की राजधानी तेहरान के करीब 1,000 किलोमीटर दक्षिण में और बंदर अब्बास शहर से 23 किलोमीटर पश्चिम दिशा में स्थित है, जो ईरान के सबसे एडवांस कंटेनर पोर्ट है. इस बंदरगाह से होते हुए दुनिया के तेल उत्पादन का पांचवां हिस्सा आगे बढ़ता है.
2020 में बंदरगाह पर हुआ था साइबर हमला
साल 2020 में ईरान के सबसे एडवांस कंटेनर पोर्ट शहीद राजई एक साइबर हमला का शिकार बना था. इस साइबर हमले के कारण आसपास के इलाकों में भारी अव्यवस्था फैल गई थी. वहीं, वॉशिंगटन पोस्ट ने अपनी रिपोर्ट में बताया था कि इस हमले के पीछे कथित तौर पर इजराइल का हाथ था, जो ईरान की ओर से किए गए एक पूर्व साइबर हमले के जवाब में किया गया था.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News