भारत का बांग्लादेश की मोहम्मद यूनुस सरकार के साथ बेशक तनाव की स्थिति बनी हुई हो लेकिन ईरान के विदेश मंत्री ने भारत की जमकर तारीफ की है. अमेरिका और भारत के बीच चाबहार बंदरगाह को लेकर चल रही बातचीत पर ईरान का रिएक्शन आया है. ईरान के विदेश मंत्री सैयद अब्बास अराघची ने कहा है कि हमें दिल्ली पर भरोसा है. अराघची ने ये बात मस्कट में इंडियन ओशन कॉन्फ्रेंस के दौरान WION के सिद्धांत सिब्बल से बातचीत में कही.
ईरान के विदेश मंत्री ने भारत को अपना दोस्त बताते हुए कहा कि चाबहार बंदरगाह पर छूट को लेकर भारत अमेरिका के ट्रंप प्रशासन से बातचीत कर रहा है. हमारा भारत के साथ बंदरगाह को लेकर 10 साल का समझौता है. ईरान भारत पर भरोसा कर रहा है. हमने दोस्तों पर छोड़ा है कि वे फैसला करें.
साल 2024 के मई महीने में हुई थी डील
बता दें कि साल 2024 के मई महीने में ईरान के दक्षिण-पूर्वी तट स्थित चाबहार बंदरगाह पर शाहिद बेहिश्ती टर्मिनल के विकास और संचालन के लिए भारत ने ईरान के साथ 10 साल के अनुबंध पर हस्ताक्षर किए थे.
समझौते के तहत, सरकारी स्वामित्व वाली आईपीजीएल लगभग 120 मिलियन डॉलर का निवेश करेगी, जबकि वित्तपोषण में अतिरिक्त 250 मिलियन डॉलर होंगे, जिससे अनुबंध का मूल्य 370 मिलियन डॉलर हो जाएगा
नए समझौते ने 2016 में हस्ताक्षरित पहले के समझौते की जगह लिया, जिससे भारत को चाबहार बंदरगाह में शहीद बेहिश्ती टर्मिनल को संचालित करने की अनुमति मिली है, जिसे हर साल नवीनीकृत किया जाना था.
भारत ईरान, अफगानिस्तान, कजाकिस्तान और उज्बेकिस्तान जैसे देशों तक माल पहुंचाने के लिए चाबहार बंदरगाह पर एक टर्मिनल विकसित कर रहा है. ईरान के साथ नया समझौता पाकिस्तान में कराची और ग्वादर बंदरगाह को दरकिनार करते हुए ईरान के जरिए दक्षिण एशिया और मध्य एशिया के बीच एक व्यापार मार्ग खोलेगा.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News