Israel-Iran War : इजरायल और ईरान के बीच में संघर्ष लगातार जारी है. एक अक्टूबर को ईरान के किए गए मिसाइल हमले का इजरायल ने अभियान चलाकर जवाब दिया है और इजरायल के इन हमलों से ईरान भड़का है.
एक वरिष्ठ अधिकारी ने इस बात पर जोर देते हुए कहा कि इजरायल का हमला व्यापक, सीधे निशाने पर और बिल्कुल सटीक था. जो कि ईरान के जवाबी कार्रवाई करने पर इसके संभावित परिणाम भुगतने की भी चेतावनी दी. इजरायल के इस अभियान के बारे में राष्ट्रपति जो बाइडन के साथ पूरा अमेरिकी प्रशासन को सूचित रखा गया था, लेकिन दूसरी ओर यह भी स्पष्ट किया कि इजरायल के इन हमलों में अमेरिका की कोई भागीदारी नहीं है.
ये इजरायली अभियान केवल “आत्मरक्षा का अभ्यास”
1 अक्टूबर, 2024 को ईरान ने इजरायल पर लगभग 200 मिसाइल लक्षित कर हमला किया था. जिसके बाद इजरायल ने अभियान चलाकर आत्मरक्षा का अभ्यास किया है. वहीं, इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) ने ईरान और उसके सहयोगियों के किए हमले के जवाब दिया.
बाइडन और नेतन्याहू ने प्रतिक्रिया के तरीके पर की चर्चा
बाइडेन प्रशासन के एक वरिष्ठ अधिकारी ने संकेत देते हुए बताया कि हालांकि संयुक्त राज्य अमेरिका ने किसी हमले में भाग नहीं लिया, पर वह इजरायल के साथ चर्चाओं में सक्रिय रूप से शामिल रहा था और हमले के दौरान नागरिकों की कम से कम क्षति के साथ लक्ष्य पर बिल्कुल सटीक जवाब देने को प्रोत्साहित कर रहा था.
तैयार करें ऐसी प्रतिक्रिया जो संघर्ष में आक्रामकता को रोक सकेः बाइडन
अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन ने इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजोमिन नेतन्याहू से विशेषकर एक ऐसी प्रतिक्रिया को तैयार करने की सलाह दी है जिससे संघर्ष के समय भी बढ़ते आक्रामकता को रोक सके.
सैन्य ठिकानों को लक्ष्य बनाकर किया था हमलाः आईडीएफ
इजायरली रक्षा बल (आईडीएफ) ने इस बात की पुष्टि की है कि उसके हमले ईरान के आबादी वाले क्षेत्र से बाहर केवल लक्षित सैन्य ठिकानों पर पूर्ण सटीकता के साथ किए गए थे. वहीं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स तेहरान में आसपास के इलाके में जोरदार विस्फोटों का उल्लेख कर रही है. पर अब तक इस विस्फोटों के स्रोत के बारे में कोई पुष्टि नहीं हुई है.
किसी भी संभावित हमले से बचाव के लिए तैयार है अमेरिका
बताया गया कि अमेरिका ईरान के किसी भी संभावित हमले का जवाब देने के लिए बचाव करने के लिए पूरी तरह से तैयार है. हाल ही में अमेरिका ने इजरायल में थाड (THAAD) मिसाइल सिस्टम को तैनात किया है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News