पकड़ा गया ट्रंप का झूठ! कतर में ईरान ने यूएस मिलिट्री बेस पर मचाई थी तबाही, सैटेलाइट इमेज में ह

Must Read

अमेरिका ने पिछले महीने ईरान के तीन परमाणु ठिकानों पर बंकर बस्टर बम से हमला कर उस तबाह कर दिया. इसके जवाब में ईरान ने 23 जून 2025 को कतर स्थित अमेरिका के सैन्य ठिकानों पर मिसाइलें दागी थीं. ट्रंप ने दावा किया था कि ईरानी हमले में अमेरिकी बेस को कोई नुकसान नहीं पहुंचा, लेकिन अब जो सैटेलाइट तस्वीरें सामने आई है उससे ट्रंप के दावे झूठे साबित हो गए.

अमेरिकी सैन्य संचार प्रणाली को किया तबाह

ईरान की ओर से शुक्रवार (11 जुलाई 2025) को सैटेलाइट तस्वीरों का एक वीडियो जारी किया गया, जिसमें साफ-साफ नजर आ रहा है कि ईरानी मिसाइलों ने अमेरिकी एयर बेस पर भारी नुकसान पहुंचाया है. ईरान ने कतर में अमेरिकी सैन्य की प्राथमिक संचार प्रणाली (रेडोम) को नष्ट कर दिया. अल उदीद एयर बेस (Al Udeid Air Base) पर ईरान ने 14 मिसाइलें दागी थी.

प्रभावित हो सकता है यूएस का ऑपरेशन

भारत में ईरान के दूतावास ने एक वीडियो शेयर किया है जिसमें पता चलता है कि हमले की सुबह गुंबद (रेडोम) पूरी तरह सुरक्षित था. हालांकि, दो दिन बाद और उसके बाद के दिनों में ली गई सैटेलाइट तस्वीरें में गुंबद गायब और पास की एक इमारत को कुछ नुकसान हुआ दिखाई दे रहा है.

रेडोम नामक यह गुंबद एक सैटेलाइट डिश को ढकता था. यह अमेरिकी वायु सेना के 379वें एयर एक्सपेडिशनरी विंग की ओर से 15 मिलियन डॉलर की लागत से बनाया गया था. इनके बिना यूएस का सैन्य ऑपरेशन, निगरानी और कम्युनिकेशन प्रभावित हो सकता है.

ईरान के हमले को ट्रंप ने कमजोर बताया था

अल उदीद एयर बेस से ही अमेरिकी मिडिल ईस्ट में हवाई ऑपरेशंस को नियंत्रित करता है. ईरान के हमले को अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने कमजोर बताते हुए कहा था कि उन्हें इसकी सूचना पहले ही मिल गई थी. सोशल मीडिया पर पोस्ट कर ट्रंप ने कहा, ईरान ने अमेरिकी सैन्य ठिकानों पर 14 मिसाइलें दागी थी, जिसमें से 13 को मार गिराया गया. एक को जानबूझकर छोड़ दिया गया क्योंकि वह किसी खतरे की दिशा में नहीं था. कोई अमेरिकी सैनिक घायल न ही हुआ और न ही कोई बड़ा नुकसान हुआ.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/iran-destroy-us-communications-dome-on-qatar-air-base-satellite-images-al-udeid-air-base-donald-trump-claims-proved-false-2977719

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -