ब्रिटेन जाने का कर रहे हैं प्लान तो जान लें वीजा के नए नियम, 2025 से ETA जरूरी

Must Read

The New UK Electronic Travel Authorisation : ब्रिटिश सरकार ने अपने इमिग्रेशन सिस्टम को पूरी तरह से डिजिटल करने की दिशा में एक बड़ा कदम उठाया है. जानकारी के अनुसार 2025 तक सभी विदेशी नागरिकों को ब्रिटेन यात्रा के लिए इलेक्ट्रॉनिक ट्रैवल अथॉराइजेशन (ETA) लेना जरूरी अनिवार्य होगा. बताया जा रहा है कि इस नए कदम का उद्देश्य ब्रिटेन की सीमा सुरक्षा को और सख्त बनाना और यात्रियों को अधिक सुविधाजनक अनुभव प्रदान करना है.

ब्रिटिश और आयरिश नागरिकों को छोड़कर अब ब्रिटेन यात्रा करने वाले सभी नागरिकों को पहले ईटीए (ETA) या ई-वीजा प्राप्त करना होगा. अनुमान है कि 27 नवंबर 2024 से गैर-यूरोपीय नागरिकों के लिए ईटीए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और 8 जनवरी 2025 से उन्हें यात्रा करने के लिए ईटीए की आवश्यकता होगी. इसके बाद 5 मार्च 2025 से यूरोपीय नागरिकों के लिए भी ये प्रणाली लागू होगी जो 2 अप्रैल 2025 से ब्रिटेन यात्रा के लिए ईटीए प्राप्त करेंगे.

eVisa और ETA के साथ फिजिकल डॉक्यूमेंट की जरूरत नहीं
ब्रिटेन में वीजा की आवश्यकता वाले लोग अब ई-वीजा के माध्यम से अपनी इमिग्रेशन स्थिति का डिजिटल प्रमाण प्राप्त करेंगे. ई-वीजा के साथ फिजिकल डॉक्यूमेंट ढ़ोने की जरूरत खत्म हो जाएगी. जिनमें कागजी दस्तावेज खो सकते थे, चोरी हो सकते थे या गड़बड़ हो सकती थी. लेकिन अब लोग बिना भौतिक दस्तावेजों के भी अपना वीजा ऑनलाइन देख सकते हैं और यात्रा कर सकते हैं जिससे उनका अनुभव और आसान हो सकता है.  

ETA की कीमत और यात्रा की सीमा
ईटीए की कीमत की बात करें तो इसकी कीमत £10 होगी और ये किसी भी नागरिक को अधिकतम 6 महीने तक की यात्रा की अनुमति देगा. यह ईटीए 2 साल तक वैध रहेगा या जब तक यात्री का पासपोर्ट समाप्त नहीं हो जाता.  साथ ही, Gulf Cooperation Council (GCC) देशों के नागरिकों के लिए ये प्रणाली पहले से ही लागू है. ईटीए लागू करने के पीछे का कारण ब्रिटेन की सीमा सुरक्षा को और मजबूत करना है. ये अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों में पहले से ही लागू हैं.

BRP धारक 31 दिसंबर से पहले बनाए ऑनलाइन अकाउंट  
ब्रिटेन में वर्तमान में भौतिक इमिग्रेशन दस्तावेज जैसे बायोमेट्रिक रेजिडेंस परमिट (BRP) का उपयोग करने वाले प्रवासियों को अब ऑनलाइन खाता बनाना होगा ताकि वे अपने eVisa का उपयोग आसानी से कर सकें. ये ऑनलाइन खाता उन्हें अपनी व्यक्तिगत जानकारी और पासपोर्ट डेटा को आसानी से प्रबंधित करने का अवसर प्रदान करेगा, और इससे उनका इमिग्रेशन स्टेटस प्रभावित नहीं होगा. बताया जा रहा है कि सभी BRP धारकों से अपील की गई है कि वे 31 दिसंबर 2024 से पहले अपना ऑनलाइन खाता बना लें, क्योंकि ज्यादातर BRP दिसंबर के बाद एक्सपायर हो जाएंगे. 

ये भी पढ़ें: वह भी इंसान है किसी जज को नहीं दिखता? पति की जमानत के लिए कोर्ट में फूट-फूट कर रोई इमरान खान की बीवी

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -