Indian woman held in USA: अमेरिका के इलिनॉय (Illinois) में एक भारतीय महिला को मई महीने में टारगेट स्टोर से 1,300 डॉलर (लगभग 1.11 लाख रुपये) के सामान की चोरी के आरोप में गिरफ्तार किया गया. यह घटना एक बॉडीकैम वीडियो के जरिए सामने आई है, जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो चुकी है. वीडियो में महिला को पुलिस द्वारा रोके जाने और बाद में गिरफ्तार किए जाने की पूरी प्रक्रिया दिखाई गई है.
7 घंटे स्टोर में घूमती रही महिला
‘बॉडी कैम एडिशन’ नामक यूट्यूब चैनल ने इस पूरी घटना को 18 मिनट के व्लॉग के रूप में अपलोड किया था. बाद में इसके छोटे-छोटे हिस्से सोशल मीडिया पर वायरल हो गए. वीडियो में टारगेट स्टोर का एक कर्मचारी कहता है कि महिला करीब 7 घंटे तक स्टोर में घूमती रही, सामान उठाती रही और फिर बिना भुगतान किए वेस्ट गेट से बाहर निकलने की कोशिश की.
महिला बार-बार पुलिस से कहती है कि वह अब भुगतान कर सकती है, लेकिन पुलिस अधिकारी साफ कहते हैं कि ‘अब भुगतान करने का समय निकल चुका है, आपने पहले भुगतान नहीं किया.’ वीडियो में महिला को हथकड़ी पहनाते हुए पुलिस थाने ले जाया जाता है. पूछताछ के दौरान एक महिला पुलिस अधिकारी कहती है- ‘क्या भारत में चीजें चुराना मना नहीं है? मुझे नहीं लगता कि वहां ऐसा करने की इजाजत है.’
अमेरिका की चेतावनी- वीजा हो सकता है रद्द
वीडियो वायरल होने के बाद अमेरिका में भारतीय नागरिकों के लिए चेतावनी जारी की गई है. यूएस मिशन इंडिया ने कहा है कि अगर कोई विदेशी नागरिक अमेरिका में चोरी, हमले या अन्य अपराध करता है तो उसका वीजा रद्द हो सकता है और उसे भविष्य में अमेरिका आने की अनुमति नहीं दी जाएगी.
लगातार निगरानी में रहते हैं वीजा धारक
12 जुलाई को अमेरिकी दूतावास ने एक और बयान में स्पष्ट किया कि वीजा मिलने के बाद भी जांच जारी रहती है. उन्होंने कहा- ‘वीजा मिलने के बाद भी हम लगातार यह सुनिश्चित करते हैं कि वीजा धारक अमेरिकी कानून और इमिग्रेशन नियमों का पालन करें. अगर वे नियम तोड़ते हैं, तो वीजा रद्द और देश से बाहर किया जा सकता है.’
15 जुलाई को यूएस स्टेट डिपार्टमेंट ने भी एक बयान में दोहराया कि अमेरिका में किसी गंभीर अपराध जैसे हमले, घरेलू हिंसा आदि के आरोप में गिरफ्तार होने पर वीजा तत्काल रद्द किया जा सकता है.
भारत सरकार की प्रतिक्रिया- विदेशों में कानून का पालन करें
भारत के विदेश मंत्रालय (MEA) ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि विदेशों में भारतीय नागरिकों को वहां के कानून का सम्मान करना चाहिए और देश की छवि को बनाए रखना चाहिए.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा- हमारी लगातार यही अपील रहती है कि जो भी भारतीय विदेश यात्रा पर जाते हैं, वे वहां के कानून और नियमों का पालन करें और भारत की सकारात्मक छवि बनाएं रखें.
2025 में अब तक 1,563 भारतीय अमेरिका से डिपोर्ट
विदेश मंत्रालय ने यह भी जानकारी दी कि वर्ष 2025 में अब तक 1,563 भारतीय नागरिकों को अमेरिका से डिपोर्ट किया जा चुका है. प्रवक्ता ने बताया कि 20 जनवरी से अब तक कुल 1,563 भारतीयों को अमेरिका से निकाला गया है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/indian-woman-in-us-caught-stealing-1-lakh-rupees-worth-of-items-in-illinois-video-viral-visa-suspension-warning-2981485