‘कश्मीर जाओ और कैंट की फोटो लेकर आओ; जी जनाब…’, ISI के हैंडलर और जासूस के बीच क्या हुई बात

Must Read

Pakistan Spy Gang in India: भारत के अंदर पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई (ISI) एक जासूसों का नेटवर्क चला रही है, जिसका पर्दाफाश हो गया है. इस मामले में अब तक कुल 7 लोग गिरफ्तार हो चुके हैं और इस लिस्ट में सबसे बड़ा नाम हरियाणा के हिसार की रहने वाली यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा का है. पाकिस्तान के लिए जासूसी करने वाले इन सातों लोगों से भारत की सुरक्षा एजेंसियां कड़ी पूछताछ कर रही हैं.

वहीं, इन जासूसों के नेटवर्क और पहलगाम आतंकी हमले के कनेक्शन को भी ढूंढा जा रहा है. जांच एजेंसी यह पता लगाने की कोशिश में है कि इनका जासूसों का आका कौन है? ये सभी किसके कहने पर जासूसी कर रहे थे? वहीं, जांच एजेंसियां जासूसों से पूछताछ कर इस गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई हैं. इस बीच जांच एजेंसियों के हाथ में पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी आईएसआई के एक हैंडलर इकबाल काना और गिरफ्तार जासूस नोमान इलाही के बीच की चैट्स और वॉयस कॉल की डिटेल लगी है

नोमान इलाही हरियाणा के पानीपत का रहने वाला है, जिसने ISI हैंडलर इकबाल काना के साथ काफी बातचीत की है. इन दोनों के बीच की बातचीत तब हुई जब भारत पाकिस्तान के बीच तनाव और पाक आतंकियें के खिलाफ भारत का ऑपरेशन सिंदूर चल रहा था. हालांकि, अब सवाल ये उठता है कि ऑपरेशन सिंदूर के वक्त नोमान इलाही पाकिस्तान को क्या खुफिया जानकारियां दे रहा था?

नोमान और इकबाल काना के बीच क्या हुई बातचीत?

वहीं, नोमान इलाही और इकबाल काना के बीच के कुछ चैट्स और वॉयस चैट भी सामने आए हैं, जो इस तरह से हैं.

जासूस नोमान इलाही- साहब, प्लीज मुझे माफ कर दो. मेरी क्या गलती है. आप बैठो हो मेरे लिए.

ISI हैंडलर इकबाल काना- तू मेरा काम करेगा, अब कब करेगा तू काम? आर्मी के दो प्रिंद दे दे.

जासूस नोमान इलाही- दो दिन बस जनाब

ISI हैंडलर इकबाल काना- कश्मीर जाओ और कैंट की फोटो लेकर आओ

जासूस नोमान इलाही- जी जनाब

ISI हैंडलर इकबाल काना- गुड गुड

जबकि, दोनों के बीच हुई वॉयस चैट के मुताबिक, इकबाल काना ने कहा, “जम्मू-कश्मीर की तरफ जो जालंधर और अमृतसर होते हुए ट्रेन आती है, उनकी लोकेशन भेजो और जाकर देखो उनमें कितने लोग आ रहे हैं.” हालांकि, इकबाल की ओर से जवाब सुनने के बाद जासूस नोमान इलाही ने अपनी वॉयस चैट्स को डिलीट कर दिया.

सुरक्षा एजेंसियों के हत्थे चढ़े ISI के 7 जासूस

  • ज्योति मल्होत्रा
  • नोमान इलाही
  • देवेंद्र सिंह ढिल्लन
  • अरमान
  • तारीफ
  • गजाला
  • यामिन

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -