दोस्तों के साथ घुमने गई थी भारतीय मूल की छात्रा, रहस्यमय तरीके से डोमिनिकन रिपब्लिक से हुई गायब

Must Read

Indian Origin Student Vanished in Dominican Republic: संयुक्त राज्य अमेरिका में पढ़ाई कर रही एक 20 वर्षीय भारतीय मूल की छात्रा सुदीक्षा कोनंकी रहस्यमय तरीके से डोमिनिकन रिपब्लिक के लापता हो गई और डोमिनिकन रिपब्लिक के अधिकारी छात्रा की तलाश कर रहे हैं.

न्यूयॉर्क पोस्ट की रिपोर्ट के मुताबिक, सुदीक्षा कोनंकी गुरुवार (6 मार्च) से लापता है. वह पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी की छात्रा है और अपने क्लासमेट्स के साथ स्प्रिंग ब्रेक ट्रिप पर पुंटा काना के रिसॉर्ट टाउन में घूमने गई थी. डोमिनिकन रिपब्लिक के अधिकारियों ने कहा, “सुदीक्षा कोनंकी बीच पर घुमने के दौरान लापता हो गई और उसके बाद से किसी भी उसके बारे में कोई सूचना नहीं है कि वह कहां है.”

शेरिफ ऑफिस ने अपने बयान में क्या कहा?

न्यूयॉर्क पोस्ट ने मुताबिक, लाउडाउन काउंटी शेरिफ ऑफिस के प्रवक्ता ने शनिवार (8 मार्च) को कहा, “गुरुवार (6 मार्च) को हमारे ऑफिस से एक महिला के लापता होने को लेकर संपर्क किया गया, जो डोमिनिकन रिपब्लिक के पुंटा काना में अन्य लोगों के समूह के साथ यात्रा कर रही थी.”

वहीं, स्थानीय अधिकारी ने कहा, “एक 20 साल की महिला बिकनी पहनकर बीच पर टहलने के दौरान लापता हो गई.” अधिकारियों ने एक पोस्टर में सुदीक्षा के बारे में विस्तार से जानकारी दी. पोस्टर में लापता सुदीक्षा के बारे में बताया गया कि उसका कद 5 फीट 3 इंच है, उसके बाल काले और भूरी आंखें हैं. जब सुदीक्षा लापता हुई तब उसने एक भूरे रंग की बिकनी पहनी थी, उसके साथ कान में बड़े और गोल इयररिंग्स, दाएं पैर में एक मेटल डिजाइनर पायल, दाएं हाथ में पीले और स्टील के ब्रेस्लेट्स और बाएं हाथ में मल्टीकलर्ड बीडेड ब्रेस्लेट पहनी हुई थी.

पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी ने जारी किया बयान

न्यूयॉर्क पोस्ट के मुताबिक, पिट्सबर्ग यूनिवर्सिटी ने एक आधिकारिक बयान जारी किया. यूनिवर्सिटी के प्रवक्ता जैरेड स्टोनसिफर ने कहा, “यूनिवर्सिटी छात्रा के परिवार और वर्जीनिया में लाउडाउन काउंटी के स्थानीय अधिकारियों के संपर्क में हैं और हम छात्रा को ढूंढने और सुरक्षित उसके घर सुरक्षित लाने के लिए कार्रवाई में पूरा समर्थन कर रहे हैं.”

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -