कनाडा निवासी 51 वर्षीय बिजनेसमैन हरजीत सिंह ढड्डा की मिसिसॉगा में गोली मारकर हत्या कर दी गई. ढड्डा को डिक्सन और हेरी रोड के पास टेलफोर्ड वे पर अपराधियों ने गोली मारी थी, जिन्हें अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया. उनकी बेटी गुरलीन ढड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर मामले को लेकर जानकारी दी है.
उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि मेरा नाम गुरलीन ढड्डा है. मैं हरजीत सिंह ढड्डा की बेटी हूं और मुझे अपने पिता के लिए न्याय चाहिए. मुझे हर उस परिवार के लिए न्याय चाहिए, जो इस सिस्टम से हारे हुए हैं. उन्होंने आगे लिखा कि इस घटना ने मेरे परिवार और पूरे समाज को हिलाकर रख दिया है.
‘हम सुरक्षा के लिए पुलिस से भीख मांगते रहे’
गुरलीन ढड्डा ने बताया कि बीते कुछ सालों से मेरे पिता को फिरौती के लिए धमकियां मिल रही थीं. अप्रैल 2023 में हमने एक संभावित हमले का भी सामना किया. हमने इसकी जानकारी पुलिस को दी थी और हम उनसे अपनी सुरक्षा के लिए भीख मांगते रहे, लेकिन हमें उनसे कोई मदद नहीं मिली. कनाडा की पुलिस हमारी सुरक्षा करने में नाकाम रही. उन्होंने बताया कि हमले की जानकारी देने के बाद भी हमें कोई सुरक्षा नहीं दी गई. पुलिस ने कोई भी कार्रवाई नहीं की. इस कारण एक निर्दोष इंसान की जान चली गई.
‘फिरौती मांगने वालों के खिलाफ क्यों नहीं हो रही कार्रवाई?’
गुरलीन ने कनाडाई सरकार से सवाल पूछते हुए कहा कि सरकार फिरौती मांगने वालों और टारगेट कर लोगों पर हमले करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई कर रही है? इस तरह के हमले बढ़ते जा रहे हैं और निर्दोष लोग खुद को असुरक्षित महसूस कर रहे हैं, जबकि पुलिस इनके खिलाफ कोई एक्शन नहीं ले रही है. ऐसे में हमारे पास क्या ऑप्शन है?
उन्होंने कहा कि हमें कानूनों में सुधार की जरूरत है, जब पुलिस और संबंधित एजेंसियां लोगों की सुरक्षा की गारंटी नहीं ले सकतीं तो वो खुद अपनी सुरक्षा के लिए जरूरी कदम उठा सकें. हर किसी को खुद को बचाने का अधिकार है. गुरलीन ने लोगों से कहा कि आज मेरे पिता की जान गई है, कल को कोई आपका भी हो सकता है. इसलिए हमारे साथ खड़े हों और न्याय की मांग करें.
भारत ने उठाया ऐसा कदम, तुर्किए को समझ आ जाएगी हैसियत! मोदी सरकार के फैसले से एर्दोगन को लगेगी मिर्ची
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News