अमेरिका में भारतीय मूल के नागरिक ने विमान में ऐसा क्या किया, उठा ले गई पुलिस

Must Read

अमेरिका में भारतीय मूल के एक नागरिक पर एक घरेलू उड़ान में अपनी सहयात्री के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है.  संघीय अधिकारियों ने यह जानकारी दी. मोंटाना के संघीय अभियोजक कर्ट एल्मे ने तीन अप्रैल को एक बयान में कहा कि न्यू जर्सी के लेक हियावथा निवासी भावेश कुमार दहिया भाई शुक्ला पर मोंटाना से टेक्सास की उड़ान में सहयात्री का यौन उत्पीड़न करने का आरोप है.

बयान में कहा गया, ‘‘अगर भावेश दोषी पाया जाता है तो उसे दो साल जेल की सजा हो सकती है, ढाई लाख अमेरिकी डॉलर का जुर्माना लगाया जा सकता है और रिहाई के बाद भी कम से कम पांच साल निगरानी में रहना पड़ सकता है.’’

भावेश को 17 अप्रैल को अदालत में पेश होना है. अमेरिकी अटॉर्नी कार्यालय मामले की पैरवी कर रहा है. बयान में कहा गया कि संघीय जांच ब्यूरो (एफबीआई), यूनाइटेड स्टेट्स इमिग्रेशन एंड कस्टम्स इंफोर्समेंट (आईसीई) और ‘डलास फोर्ट वर्थ इंटरनेशनल एयरपोर्ट’ पुलिस ने मामले की जांच की है.

 बच्चों का यौन शोषण करने के आरोप में एक भारतीय हुआ था गिरफ्तार

बता दें कि इससे पहले अमेरिका में एक 31 वर्षीय भारतीय नागरिक को इंटरनेट मीडिया एप के जरिए कई बच्चों का यौन शोषण करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और उसे 35 साल की सजा सुनाई गई. दोषी का नाम साई कुमार कुर्रेमुला है जो ओक्लाहोमा में अप्रवासी वीजा पर रह रहा था.

सोशल मीडिया पर वो खुद को बच्चों के तौर पर पेश करता और जब दूसरे बच्चे उसके चंगुल में फंस जाते तो उन्हें चाइल्ड पोर्नोग्राफी के जरिए धमकाता और जबरन वसूली करता था.

अमेरिका में बाल दुर्व्यवहार के मामले

अमेरिकी सरकार की 2024 की डेटा से पता चला कि औपचारिक जांच और मामले की पुष्टि के बाद, अमेरिका में लगभग 600,000 बच्चों ने किसी न किसी रूप में बाल दुर्व्यवहार या उपेक्षा का अनुभव किया. 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -