यमन में केरल की नर्स को मिली मौत की सजा को राष्ट्रपति ने दी मंजूरी, जानें क्या था अपराध?

Must Read

Kerala Nurse to be executed in Yemen: यमन में मौत की सजा पाने वाली केरल की नर्स निमिषा प्रिया को बचाने के परिवार के सभी प्रयास विफल हो गए. यमन के राष्ट्रपति रशद अल-अलीमी ने निमिषा प्रिया की फांसी को मंजूरी दे दी है. मौत की सजा से निमिषा को बचाने के लिए ब्लड मनी देने की कोशिश की गई और राष्ट्रपति से भी माफी मांगी गई, लेकिन इनमें से कोई भी उपाय काम नहीं आया.

उल्लेखनीय है कि भारतीय नागरिक निमिषा प्रिया को यमनी नागरिक की हत्या के मामले में मौत की सजा मिली है. यमनी मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, यमन के राष्ट्रपति से मंजूरी मिलने के बाद निमिषा प्रिया को अगले एक महीने में फांसी दी जा सकती है.

2017 से यमन की जेल में बंद है निमिषा

यमन में मौत की सजा पाने वाली निमिषा प्रिया साल 2017 से यमन की जेल में बंद है. हालांकि यमन के राष्ट्रपति का फैसला निमिषा के परिवार के लिए एक बड़ा झटका है. निमिषा का परिवार लंबे समय से अपनी 36 साल की बेटी को मौत की सजा से बचाने की कोशिश में लगा था. वहीं, विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘भारत सरकार यमन की राजधानी सना की सेंट्रल जेल में बंद नर्स निमिषा प्रिया को हरसंभव सहायता दे रही है.’

किस अपराध की निमिषा को मिली सजा

केरल के पलक्कड़ की रहने वाली निमिषा अपने पति और बेटी के साथ यमन गई थी, जहां वो नर्स बनकर काम कर रही थी. कई अस्पतालों में नर्स का काम करने के बाद निमिषा ने यमन में अपना क्लीनिक खोल लिया. इसमें निमिषा ने यमनी नागरिक तलाल महदी से मदद ली थी. क्लीनिक से कमाई होने के बाद जब तलाल ने अपना हिस्सा मांगा तो दोनों के बीच बात लड़ाई तक पहुंच गई. 2016 में निमिषा की शिकायत पर तलाल की गिरफ्तारी भी हुई. तलाल के पास निमिषा का पासपोर्ट था, 2017 में अपना पासपोर्ट वापस लेने के लिए निमिषा ने तलाल को नशीला इंजेक्शन लगा दिया और ओवरडोज से तलाल की मौत हो गई थी.

हत्या के बाद तलाल के शरीर के किए थे टुकड़े

तलाल की हत्या के बाद निमिषा प्रिया ने एक दोस्त के साथ मिलकर उसके शरीर के टुकड़े किए और पानी के टैंक में डिस्पोज कर दिया. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार किया और कोर्ट ने आरोप को सही पाकर निमिषा को फांसी की सजा सुनाई.

यह भी पढे़ेंः पाकिस्तान में बेटे ने कर ली मां से शादी? जानें सोशल मीडिया के दावों की क्या है सच्चाई

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -