जॉर्डन-इजरायल बॉर्डर पार करने की कोशिश में गई एक भारतीय की जान, सुरक्षा बलों ने मारी गोली

Must Read

An Indian shot at Jordan-Israel Border : जॉर्डन से अवैध रूप से इजरायल में दाखिल होने की कोशिश में एक भारतीय शख्स थॉमस गैब्रियल परेरा को जॉर्डन के सुरक्षा बलों ने मार गिराया. बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, उसे 10 फरवरी को इजरायली सीमा के पास जॉर्डन के सुरक्षा बलों ने गोली मार दी.

पीड़ित ने परिवार ने किया दावा

रिपोर्ट के मुताबिक, थॉमस के परिवार ने दावा किया कि थॉमस गैब्रियल परेरा एक जॉब घोटाले का शिकार था. परिवार ने कहा, “थॉमस को जॉर्डन में एक बड़ी तनख्वाह वाली नौकरी दिलाने का वादा करके गुमराह किया गया था. हालांकि, जब उस जॉर्डन में नौकरी दिलाने की बात फर्जी निकली. तब उसने इजरायल में नौकरी मिलने की संभावना पर अवैध रूप से सीमा पार करने की कोशिश की.”

उल्लेखनीय है कि नौकरी घोटालों में फंसने वाले भारतीयों और काम की तलाश में लोगों के अवैध रूप से माइग्रेशन के मामले में कथित तौर पर बढ़ोत्तरी हो रही है.

जॉर्डन में है थॉमस परेरा का शव

नौकरी घोटाले के शिकार हे थॉमस गैब्रियल परेरा का शव फिलहाल जॉर्डन में है. भारत के विदेश मंत्रालय ने कहा कि परेरा के शव को वापस भारत की कोशिश जारी है. बीबीसी ने विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल के हवाले से कहा, “मुझे बताया गया कि परेरा के शव को वापस भारत लाने के लिए सभी पेपर वर्क और अन्य प्रक्रियाओं को पूरा करने में करीब एक से दो दिन का समय लग सकता है.”

कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने दिया बयान

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कांग्रेस सांसद शशि थरूर थॉमस परेरा के निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि जॉर्डन में भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने उसकी पहचान कर ली है और शव को भारत भेजने की प्रक्रिया शुरू कर दी है.

केरल का रहने वाला थॉमस परेरा

जॉर्डन में मारा गया शख्स थॉमस परेरा और उसका जीजा एडिशन चार्ल्स दोनों साथ में जॉर्डन में गए थे. बार्डर पर गोली लगने से थॉमस की मौत हो गई. वहीं, उसका जीजा एडिशन चार्ल्स गोलीबारी में घायल हो गया और उसका वहीं इलाज किया गया और भारत के पहले दो हफ्तों के लिए जेल भेज दिया गया.

उल्लेखनीय है कि दोनों रिश्तेदार केरल के रहने वाले थे और ऑटो ड्राइवर का काम करते थे. लेकिन एक एजेंट ने उन्हें जॉर्डन 3.5 लाख रुपये प्रति महीने की सैलेरी वाली नौकरी दिलाने का वादा किया था.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -