सीरिया में तख्तापलट के बीच भारतीयों के लिए राहत की खबर!

Must Read

Syria Crisis: सीरिया की वर्तमान तनावपूर्ण स्थिति के बीच, भारतीय दूतावास का संचालन राजधानी दमिश्क में सामान्य रूप से जारी है. दूतावास सभी भारतीय नागरिकों के संपर्क में है और उनकी सुरक्षा सुनिश्चित कर रहा है. भारतीय दूतावास ने सीरिया में मौजूद भारतीय समुदाय के सदस्यों से लगातार संपर्क बनाए रखा है. इसके अलावा दूतावास सीरिया के मौजूदा हालात के मद्देनजर नागरिकों की सुरक्षा को प्राथमिकता दे रहा है. जरूरत पड़ने पर दूतावास भारतीय नागरिकों को सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.

न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक,सीरिया में अगर भारतीय नागरिकों की स्थिति की बात करें तो अब तक, सभी भारतीय नागरिक सुरक्षित बताए गए हैं. दूतावास ने सभी नागरिकों से स्थानीय नियमों और सुरक्षा दिशा-निर्देशों का पालन करने की अपील की है. भारत ने सीरिया में शांति और स्थिरता बनाए रखने के लिए बातचीत और कूटनीति को प्राथमिकता देने का समर्थन किया है.

नागरिकों को यात्रा से बचने की सलाह

सीरिया में जारी हिंसा के मद्देनजर भारत ने अपने नागरिकों को वहां की यात्रा से बचने की सलाह दी है और सीरियां में रह रहे नागरिकों से सावधानी बरतने का आग्रह किया. विदेश मंत्रालय ने एक परामर्श में हिंसा प्रभावित देश में रह रहे भारतीयों से कहा कि अगर संभव हो तो वे जल्द-से-जल्द मौजूद फ्लाइट पकड़ कर वापस आ जाएं.

भारतीयों के लिए हेल्पलाइन नंबर जारी

इस्लामी विद्रोहियों ने बृहस्पतिवार को देश के सबसे बड़े शहर अलेप्पो के अधिकांश हिस्से पर कब्जा करने के बाद मध्य सीरिया के शहर होम्स पर लगभग कब्जा कर लिया. हजारों लोगों ने होम्स को छोड़ दिया है. एक परामर्श में विदेश मंत्रालय (एमईए) ने सीरिया में रह रहे भारतीय नागरिकों से दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहने को भी कहा है.  एडवाइजरी में कहा गया है कि सीरिया में रहने वाले भारतीय दमिश्क स्थित भारतीय दूतावास के आपातकालीन हेल्पलाइन नंबर +963 993385973 और ईमेल आईडी [email protected] पर संपर्क में रहें.

विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘सीरिया में मौजूदा हालातों को देखते हुए भारतीय नागरिकों को अगली सूचना तक सीरिया की यात्रा से बचने की सलाह दी जाती है.’’ इसने कहा, ‘‘सीरिया में रह रहे भारतीयों से अनुरोध है कि वे जानकारी के लिए हेल्पलाइन नंबर और आधिकारिक ईमेल आईडी के माध्यम से दमिश्क में भारतीय दूतावास के संपर्क में रहें.’’ 

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -