400 KM रेंज, नेस्तनाबूद हो जाएगा टारगेट… भारत ने इजरायल के साथ कर ली LORA मिसाइल की डील

Must Read

भारतीय वायुसेना की ताकत और ज्यादा बढ़ने वाली है. वह डीप-स्ट्राइक क्षमता को और ज्यादा घातक बनाने वाली है. एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि भारत, इजरायल से AIR LORA (Long Range Artillery) खरीदने को लेकर प्लान बना रहा है. पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के कई शहरों पर अटैक की कोशिश की थी, लेकिन सेना ने उसके हर हमले को नाकाम कर दिया था. भारत अब सेना की ताकत को और ज्यादा बढ़ाने पर विचार कर रहा है.

AIR LORA को इजरायल एयरोस्पेस इंडस्ट्रीज ने विकसित किया है और यह एडवांस एयर-लॉन्च बैलिस्टिक मिसाइल है. इसकी रेंज करीब 400 किलोमीटर है. यह दुश्मन के किसी भी ठिकाने पर सटीक हमला करने में सक्षम है. AIR LORA काफी उन्नत तकनीक पर आधारित है. इसमें जीपीएस नेविगेशन सिस्टम, एंटी-जैमिंग टेकनीक और डीप-पेनेट्रेशन वॉरहेड भी है, जो कि इसे बेहद घातक बनाता है. 

पाकिस्तान की क्यों बढ़ेगी टेंशन

पाकिस्तान ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय शहरों पर अटैक की कोशिश की थी, इसके जवाब में भारत ने उसे करारा जवाब दिया था. भारतीय वायुसेना ने इस दौरान अहम भूमिका निभाई थी. अगर भारत LORA मिसाइल सिस्टम को अपने मिग-29 या किसी और फाइटर जेट पर इंटीग्रेट कर देता है तो युद्ध की स्थिति में दुश्मन देश पर आसानी से अटैक किया जा सकेगा. पाकिस्तान का रावलपिंडी और कराची भी इसकी रेंज में आ जाएगा.

AIR LORA की क्या-क्या है खूबी

LORA मिसाइल सिस्टम से दुश्मन के कई तरह के ठिकाने तबाह किए जा सकते हैं. यह एयर डिफेंस यूनिट को भी तबाह कर सकती है. इसका वजन 1600 किलोग्राम है. वहीं लेंथ 5.2 मीटर की है. खास बात यह भी है कि इसका रिएक्शन काफी फास्ट है. यह कमांड मिलने के कुछ मिनट बाद टारगेट को बर्बाद कर देगी. AIR LORA की रेंज 400 किलोमीटर है, जबकि इंगेजमेंट डिस्टेंस 90 किलोमीटर है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News
https://www.abplive.com/news/world/indian-air-likely-get-lora-ballistic-missile-long-range-artillery-from-israel-2975025

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -