‘कुछ भी बोलने से पहले सोच लें’, महफूज आलम के बयान पर भारत की बांग्लादेश को फटकार

Must Read

विदेश मंत्रालय (MEA) ने शुक्रवार (20 दिसंबर,2024) को बांग्लादेश की अंतरिम सरकार से कड़ा विरोध दर्ज कराया. बांग्लादेश की सरकार के प्रमुख सहयोगी महफूज आलम की ओर से की गई विवादित पोस्ट पर भारत ने चेतावनी जारी की. भारत ने इन बयानों को गैर-जिम्मेदाराना और गंभीर मानते हुए ढाका को अपना रूख साफ किया है.

रणधीर जायसवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा “हमने इस मुद्दे पर बांग्लादेश पक्ष के समक्ष अपना कड़ा विरोध दर्ज कराया है. हम समझते हैं कि जिस पोस्ट का जिक्र किया जा रहा है उसे कथित तौर पर हटा दिया गया है. हम सभी संबंधित पक्षों को अपनी सार्वजनिक टिप्पणियों के प्रति सचेत रहने की याद दिलाना चाहेंगे. जबकि भारत ने बार-बार बांग्लादेश के लोगों और अंतरिम सरकार के साथ संबंधों को बढ़ावा देने की कोशिश की है,लेकिन ऐसी टिप्पणियां दोनों देशों के संबंधों को प्रभावित कर सकती हैं,”

दरअसल, महफूज आलम ने एक फेसबुक पोस्ट में भारत से आग्रह किया था कि वह बांग्लादेश के उस विद्रोह को मान्यता दे, जिसने प्रधानमंत्री शेख हसीना को इस्तीफा देने पर मजबूर किया. इस पोस्ट में आलम ने हसीना की सरकार के पतन को लेकर भारत पर टिप्पणी की, जिसे बाद में हटा दिया गया.

 

 

ये एक ब्रेकिंग खबर है. इसे लगातार अपडेट किया जा रहा है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -