India Bangladesh Relation: बांग्लादेश ने रविवार को 95 भारतीय मछुआरों को भारत को सौंप दिया, जबकि नयी दिल्ली ने 90 बांग्लादेशी मछुआरों को रिहा किया. एक-दूसरे की हिरासत में बंद मछुआरों की पारस्परिक रिहाई की प्रक्रिया दोनों देशों के बीच तनावपूर्ण संबंधों के बीच हुई है.
भारत और बांग्लादेश ने एक-दूसरे के मछुआरों को रिहा करने के निर्णय की घोषणा बृहस्पतिवार को थी. एक आधिकारिक बयान के अनुसार, “बांग्लादेशी पक्ष ने 95 मछुआरों और मछली पकड़ने वाली चार नौकाओं को भारतीय तटरक्षक बल को सौंप दिया. वहीं, भारतीय तटरक्षक बल ने 90 बांग्लादेशी मछुआरों को रिहा कर दिया.”
भारतीय तटरक्षक बल ने बयान में कहा, ‘भारतीय मछुआरों को बांग्लादेश से वापस लाए जाने के बाद दक्षिण 24 परगना में पश्चिम बंगाल के मत्स्य विभाग के अधिकारियों को सौंपा जा रहा है.’
ममता बनर्जी सभी मछुआरों को सम्मानित करेंगी
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पड़ोसी देश बांग्लादेश की जेल से हाल ही में रिहा हुए राज्य के 95 मछुआरों को सम्मानित करेंगी. एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. अधिकारी ने बताया कि इस बात की प्रबल संभावना है कि मुख्यमंत्री सम्मान समारोह के दौरान मछुआरों को कुछ मुआवजा भी देंगी. उन्होंने बताया कि बांग्लादेश के जलक्षेत्र में घुसपैठ करने के आरोप में अक्टूबर और नवंबर के बीच इन मछुआरों को गिरफ्तार किया गया था.
एक अधिकारी ने बताया, ‘‘मुख्यमंत्री बांग्लादेश सरकार द्वारा रिहा किए गए मछुआरों को सम्मानित करेंगे. उनमें से ज़्यादातर काकद्वीप से हैं जबकि कुछ जिले के नामखाना के रहने वाले हैं.’’
जिला प्रशासन ने पहले ही सभी तैयारी कर ली है और सागर द्वीप में हेलीपैड के पास मंच तैयार कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि 95 मछुआरों को रविवार शाम सागर द्वीप लाया गया.
तमिलनाडु में छह बांग्लादेशी गिरफ्तार
तमिलनाडु में छह बांग्लादेशी नागरिकों को बिना किसी वैध दस्तावेज के राज्य में रहने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है. ये गिरफ्तारियां तिरुपुर जिले के पल्लदम में की गईं. पल्लदम पुलिस अधिकारियों के अनुसार, उन्हें इलाके में अवैध रूप से रह रहे बांग्लादेशी नागरिकों के बारे में सूचना मिली थी. सूचना पर कार्रवाई करते हुए, पुलिस ने एक घर पर छापा मारा और वहां रहने वालों को पूछताछ के लिए थाने ले आई. जांच के दौरान, यह पुष्टि हुई कि वे बांग्लादेशी नागरिक थे.
गिरफ्तार किए गए व्यक्तियों की पहचान रावन अली (36), हरीरुल इस्लाम (26), रहमान (20), सोहेल इस्लामी (20), सबीपुल इस्लाम (40) और अब्दुल हुसैन (27) के रूप में हुई है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News