Operation Sindoor: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले पर जवाबी कार्रवाई करते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों के 9 कैंप तबाह कर दिए. भारत की इस एयर स्ट्राइक में पाकिस्तान में बैठे हुए 90 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. आतंकवाद के खिलाफ की गई इस कार्रवाई पर भारत को दुनिया के ज्यादातर देशों से समर्थन मिल रहा है, जबकि पाकिस्तान की खिंचाई हो रही है. इस बीच चीन की सरकारी मीडिया ग्लोबल टाइम्स एयरस्ट्राइक से जुड़ी गलत सूचनाएं शेयर कर रहा है, जिसको लेकर भारत की ओर से आपत्ति जताई गई है.
चीन में भारतीय दूतावास ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘X’ पर पोस्ट कर आरोप लगाया कि ग्लोबल टाइम्स ऑपरेशन सिंदूर के बारे में गलत सूचनाएं फैला रहा है. इंडियन एम्बेसी की ओर से कहा गया कि हम आपको सलाह देंगे कि इस तरह की गलत सूचना फैलाने से पहले अपने फैक्ट सही कर लें और सोर्स की भी जांच कर लें.
भारतीय राजदूतावास ने चीनी मीडिया से क्या कहा?
ग्लोबल टाइम्स चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का मुखपत्र है. भारत की एयरस्ट्राइक को लेकर ग्लोबल टाइम्स ने पाकिस्तानी सेना के हवाले से लिखा, ‘इस ऑपरेशन में इंडियन एयरफोर्स के तीन फाइटर जेट ढेर हो गए.’ इसके जवाब में भारतीय दूतावास ने कहा कि जब मीडिया संस्थान ऐसी जानकारी बिना सही सोर्स से पुष्टि किया बिना शेयर करते हैं तो यह पत्रकारिता और नैतिकता में गंभीर चूक को दर्शाता है.
अजीत डोभाल ने की चीन से बात
ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार (NSA) अजीत डोभाल ने चीनी समकक्ष के साथ बात की थी. उन्होंने चीन से कहा कि अगर पाकिस्तान ने तनाव बढ़ाया तो हम जवाबी कार्रवाई के लिए तैयार हैं. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के एनएसए ने अपने समकक्षों को इस कार्रवाई और निष्पादन के तरीके के बारे में जानकारी दी. जो कि पूरी तरह से संयमित थी. उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि भारत का तनाव बढ़ाने का कोई इरादा नहीं है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News