India US Relations: टैरिफ को लेकर चल रहा विवाद थमा भी नहीं था कि अब भारत की ओर से रूस से हथियार खरीदे जाने पर अमेरिका को आपत्ति हो गई. अमेरिका के वाणिज्य सचिव हॉवर्ड लटनिक ने कहा कि भारत को रूसी हथियारों पर अपनी निर्भरता खत्म करनी चाहिए. उन्होंने कहा कि ऐसा करने से भारत और अमेरिका के बीच और भी मजबूत संबंध हो जाएंगे.
इंडिया टुडे कॉन्क्लेव में हॉवर्ड लटनिक ने भारत-अमेरिका रिश्तों और टैरिफ को लेकर ट्रंप के बात को दोहराया. उन्होंने कहा कि भारत उन देशों में शामिल है, जो अमेरिकी सामानों पर सबसे अधिक टैरिफ लगाता है. उन्होंने कहा कि भारत ने रूस से अधिक मात्रा में सैन्य उपकरण खरीदा है, जिसे खत्म करने की जरूरत है. भारत लंबे समय से रूस से पेट्रोलियम के साथ-साथ हथियार भी खरीदता है.
हॉवर्ड लटनिक ने ये भी कहा कि विकल्प के तौर पर अमेरिका भारत को मॉडर्न हथियार देने के लिए तैयार है. उनके इस बयान से साफ है कि अमेरिका चाहता है कि भारत अपने सैन्य हथियार के लिए रूस की जगह यूएस पर निर्भर हो जाए.
अमेरिकी मंत्री ने भारत के BRICS का मेंबर होने पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा, “भारत ब्रिक्स में शामिल है और वह एक ऐसी करेंसी बनाने की कोशिश कर रहा है, जो वैश्विक आर्थिक मुद्रा के रूप में अमेरिकी डॉलर की जगह ले सके. इन चीजों से आपसी रिश्ते मजबूत नहीं होते हैं, जो भारत को समझना चाहिए. हम चाहते हैं कि व्यापार निष्पक्ष हो.”
(ये स्टोरी अपडेट की जा रही है…)
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News