Operation Sindoor India: भारत के ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान बौखला गया और उसने कई जगहों पर हमले की कोशिश की, लेकिन भारत के मजबूत एयर डिफेंस सिस्टम ने हर हमले को नाकाम कर दिया. भारत के खिलाफ तुर्किए ने भी आवाज उठा दी. उसने पाकिस्तान का साथ दिया. अगर तुर्किए ने भारत से भिड़ने की गलती की तो वह महज दो दिन में ही खत्म हो सकता है. इस बात की गवाही आंकड़े दे रहे हैं. उसे पाकिस्तान भी नहीं बचा सकेगा.
अगर फायर पावर इंडेक्स को देखें तो भारत ओवर ऑल लिस्ट में चौथे पायदान पर है, जबकि तुर्किए नौवें पायदान पर है. भारत आर्मी, एयरफोर्स और नेवी तीनों ही तुर्किए से कहीं ज्यादा मजबूत है. अगर एयर पावर की बात करें तो तुर्किए भारत के मुकाबले आधा भी नहीं है. भारत के पास कुल 2229 एयरक्राफ्ट हैं. जबकि तुर्किए के पास 1083 एयरक्राफ्ट हैं. भारत के पास फाइटर एयरक्राफ्ट 513 हैं. वहीं तुर्किए के पास 201 हैं.
तुर्किए के मुकाबले कहीं ज्यादा घातक है भारतीय सेना
भारत के पास अटैक के लिए 130 फाइटर एयरक्राफ्ट हैं. वहीं तुर्किए के पास ऐसा एक भी डेडिकेटेड एयरक्राफ्ट नहीं है. भारतीय एयरफोर्स के पास 899 हेलीकॉप्टर हैं. वहीं तुर्किए के पास 508 हेलीकॉप्टर हैं. नेवल पावर की बात करें तो भारत के पास 2 एयरक्राफ्ट कैरियर हैं. जबकि तुर्किए के पास एक भी कैरियर नहीं है. अगर पनडुब्बी की बात करें तो भारत के पास 18 हैं और तुर्किए के पास 13 हैं.
तुर्किए मिलिट्री पावर में काफी पीछे
अगर पैरामिलिट्री फोर्स की बात करें तो भारत रैंकिंग में दूसरे पायदान पर है. वहीं तुर्किए 12वें नंबर पर है. भारत की पैरामिलिट्री फोर्स में 25 लाख से ज्यादा जवान हैं. जबकि तुर्किए के पास महज एक लाख पचास हजार जवान हैं. भारतीय आर्मी की बात करें तो 14 लाख से ज्यादा जवान एक्टिव हैं, जो कि ड्यूटी पर तैनात हैं. वहीं तुर्किए के पास ऐसे सिर्फ 3 लाख 55 हजार जवान हैं. ऐसी स्थिति में अगर तुर्किए भारत से भिड़ा तो वह ज्यादा टिक नहीं पाएगा.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News