India Pakistan Tension: पाकिस्तान अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहा है. वह ऑपरेशन सिंदूर के बाद भी नहीं सुधरने वाला है. पाक रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने एक बार फिर से भारत को गीदड़भभकी दी है. ख्वाजा आसिफ की बातों से यह भी जाहिर हुआ कि पाकिस्तान को अभी भी भारत के हमले का डर सता रहा है. अब पाकिस्तान अमेरिका के दम पर उछलने की कोशिश में है. ख्वाजा आसिफ ने भारत-पाकिस्तान के बीच सिंधु जल संधि को लेकर भी प्रतिक्रिया दी.
दरअसल ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तानी मीडिया को इंटरव्यू दिया. इस दौरान उन्होंने कहा, ”भारत के पाकिस्तान पर अटैक करने की पूरी संभावना है. हम बातचीत के लिए तैयार हैं. हम चाहते हैं शांति बनी रहे और कश्मीर का मसला हल हो. अगर उन्होंने हमारा पानी रोका तो इसे युद्ध की घोषणा माना जाएगा. एक वक्त था जब अमेरिका, भारत के साथ खड़ा रहता था, लेकिन इस वक्त उसने जो पार्ट प्ले किया है, उसमें पाकिस्तान की फतह हुई है.”
पाक सेना प्रमुख ने भारत में आतंकवाद को ठहराया था सही
हाल ही में पाक सेना प्रमुख असीम मुनीर ने जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद को सही ठहराया था. उन्होंने इस ‘वैध संघर्ष’ बताते हुए कहा कि उनका देश कश्मीर के लोगों के संघर्ष में हमेशा उनके साथ खड़ा रहेगा. मुनीर ने भारत को भविष्य में किसी भी हमले की स्थिति में करारा जवाब देने की चेतावनी भी दी थी. मुनीर ने कहा था, ‘‘भारत जिसे आतंकवाद कहता है, वह वास्तव में स्वतंत्रता के लिए एक वैध और कानूनी संघर्ष है, जो अंतरराष्ट्रीय कानून द्वारा मान्यता प्राप्त है.’’ हालांकि दूसरी ओर उसके रक्षा मंत्री शांति का राग अलाप रहे हैं.
भारत ने पाकिस्तान को दिया करारा झटका
पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के जरिए सौ से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया था. इस दौरान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर में स्थित कई आतंकी कैंप को तबाह कर दिया गया था. ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच और ज्यादा तनाव बढ़ गया था.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/india-pakistan-tension-khawaja-asif-defence-minister-said-india-likely-attack-again-sindhu-water-treaty-2972304