पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत में किसके पास कितने हथियार, युद्ध हुआ तो कौन किस पर पड़ेगा भारी

Must Read

India-Pakistan-Bangladesh Weapons: 1947 से देश के आजाद होने और पाकिस्तान निर्माण के बाद से ही भारत और पाकिस्तान के रिश्ते हमेशा तल्ख रहे हैं. आजादी के बाद से आज तक दोनों देशों के बीच 4 युद्ध हो चुके हैं. जिनमें पाकिस्तान को हमेशा हार का सामना करना पड़ा. वहीं, 1971 में पूर्वी पाकिस्तान से बने बांग्लादेश के रिश्ते भारत के साथ शुरू से अच्छे रहे. हालांकि, कुछ समय से भारत-बांग्लादेश के रिश्तों में तनाव देखा जा रहा है. ऐसे में जानते हैं कि पाकिस्तान, बांग्लादेश और भारत में किसके पास कितने हथियार हैं. अगर कभी युद्ध की स्थिति बनी तो कौन सा देश किस पर भारी पड़ेगा.

वर्ल्ड रैंकिंग में कौन आगे-कौन पीछे?

ग्लोबल फायरपावर मिलिट्री रैंकिंग में 145 देंशों में बांग्लादेश की सेना 37वें स्थान पर है, वहीं, पाकिस्तान नौवें स्थान काबिज है. जबकि भारत दुनिया के ताकतवर देशों की सूची में चौथे पायदान पर है.

पाकिस्तान-बांग्लादेश की सेना में कितनी ताकतवर

बांग्लादेश की सेना में करीब 2,04,000 सक्रिय सैन्यकर्मी है. वहीं, पाकिस्तान की सेना में 6,54,000 सैन्यकर्मी शामिला है. जबकि भारत की सेना में करीब 14,55,550 सैन्यकर्मी तैनात है. इसके अलावा भारत के पास कई अर्धसैनिक बल भी मौजूद हैं.

किसके पास हैं कितने हथियार

हथियारों की बात करें तो बांग्लादेश के पास 13,100 बख्तरबंद वाहन, 320 टैंक, 30 सेल्फ प्रोपेल्ड 70 रॉकेट आर्टिलरी है. वहीं, पाकिस्तान के पास 50 हजार के ज्यादा बख्तरबंद वाहन और 602 रॉकेट लॉन्चर हैं. जबकि भारत के पास 4,614 टैंक, 1,51,248 बख्तरबंद गाड़ियां और 140 सेल्फ प्रोपेल्ड आर्टिलरी मौजूद हैं.

वहीं, वायुसेना की बात करें तो भारत के पास 2,296 विमान मौजूद हैं, जिनमें 606 लड़ाकू विमान हैं. वहीं, बांग्लादेश की वायुसेना के पास कुल 216 विमान हैं, जिनमें मात्र 44 लड़ाकू विमान हैं. जबकि पाकिस्तान के पास कुल 1434 विमान है.

परमाणु क्षमता में पाकिस्तान के आगे है भारत

स्टॉकहोम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट (SIPRI) के मुताबिक, पाकिस्तान के पास 170 परमाणु हथियार हैं, जबकि भारत के पास परमाणु हथियारों की कुछ संख्या 172 है. जबकि बांग्लादेश परमाणु हथियार संपन्न देशों की सूची में नहीं है.

यह भी पढे़ंः ‘पाकिस्तानी गैंग ने किया बच्चियों का रेप, नहीं किया बचाव’, एलन मस्क के आरोप पर जानें क्या बोले स्टार्मर

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -