‘307 टैंक पाकिस्तान पर चलाएगा इंडिया’, 700000000000 की डिफेंस डील ने उड़ाए PAK एक्सपर्ट के होश

Must Read

भारत 307 एडवांस टोड आर्टिलरी गन सिस्टम (ATAGS) और 327 टोइंग वाहन खरीदने वाला है. सरकार ने सात हजार करोड़ रुपये की डील को मंजूरी दे दी है, जिसने पाकिस्तान की टेंशन बढ़ा दी है. एक पाक एक्सपर्ट का कहना है कि भारत इनका इस्तेमाल चीन के खिलाफ नहीं पाकिस्तान के खिलाफ करेगा.

ATAGS मॉडर्न टैंक्स हैं. पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि इंडिया इनका टैंक का इस्तेमाल पहाड़ियों या लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर थोड़े ही करने वाला है. उन्होंने कहा, ‘रूसी T-90 बैटल टैंक इंडिया ऑपरेट करता है तो ये कहां चलेंगे? जाहिर सी बात है कि पाकिस्तान के खिलाफ ही भारत चलाएगा. लाइन ऑफ एक्चुअल कंट्रोल (LAC) पर थोड़े ही चलेंगे. पहाड़ों पर थोड़े ही चलाने हैं. वहां तो जंग ही कोई अलग तरीके की होनी है. इसी से अंदाजा लगा लें कि इंडिया अपने टैंक्स के लिए इतने मिलियन डॉलर लगाएगा.’ 

इस डील में टी-90 टैंकों के लिए 1350 हॉर्सपावर (HP) के इंजन भी शामिल हैं. T-90 रूसी थर्ड जेनरेशन टैंक हैं.  उन्होंने कहा कि चीन के साथ इंडिया की जंग अलग तरह की होनी है, जिस तरह से समझ आ रहा है. उन्होंने कहा कि चीन के पास फिफ्थ जेनरेशन फाइटर जेट हैं और अब वे सिक्स्थ जेनरेशन में जा रहे हैं. साइबर वॉरफेयर में एक्सपर्ट हैं. तो इंडिया का प्रोसेस स्लो है, लेकिन वो अलर्ट हैं. पहले इंडिया स्लो था पर अलर्ट नहीं था. वो सोच समझकर सब कर रहे हैं.

उन्होंने कहा कि  इंडिया के सियासतदानों को पता है कि फौज पर इतना पैसा लगाया या इतना एंपावर कर दिया तो कहीं यहां पाकिस्तान की तरह फौज का कंट्रोल न हो जाए. वो फौज को इतना एंपावर नहीं करते हैं. 

कमर चीमा ने कहा कि इंडिया सेना के लिए इंवेस्टमेंट कर रहा है, लेकिन उसको अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों के लेवल तक आने में टाइम लगेगा. वहां की सरकार बहुत जल्दबाजी भी नहीं करना चाहती है क्योंकि वो समझते हैं कि उन्हें फिलहाल कोई खतरा भी नहीं है. उन्होंने कहा कि भारत के पास न्यूक्लियर कैपेबिलिटी है, चीन के साथ मामलात उन्होंने नॉर्मलाइज कर लिए और पाकिस्तान का उनको पता है कि वो लड़ाई की स्थिति में नहीं है. उन्होंने कहा कि 2020 में जब चीन के साथ बॉर्डर पर तनाव बढ़ा तो इंडिया ने हमेशा चीन से हालात ठीक करने की कोशिश की, लेकिन पाकिस्तान के हालात उनको पता हैं कि उनके घरेलू मसले ही बहुत हैं.

 

यह भी पढ़ें:-
India-Pakistan Force: 61 हजार करोड़ के टैंक और सैन्य साजो सामान खरीद रहा भारत, PAK एक्सपर्ट बोले- अब पाकिस्तान करेगा डॉग फाइट…

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -