जाकिर नाइक को लेकर भारत सख्त, पाकिस्तान को दिया दो टूक जवाब!

Must Read

India Pakistan Relations: भारत ने लगातार दूसरे वर्ष नई दिल्ली स्थित पाकिस्तानी हाई कमीशन में आयोजित पाकिस्तान के राष्ट्रीय दिवस समारोह में भाग नहीं लिया. सरकार ने इस फैसले के पीछे इस्लामाबाद की ओर से सीमा पार आतंकवाद को समर्थन देने को मुख्य वजह बताया और इसे क्षेत्रीय शांति के लिए सबसे बड़ी बाधा करार दिया.

भारत ने इस्लामिक उपदेशक जाकिर नाइक को सम्मानित करने के पाकिस्तान के फैसले की भी कड़ी आलोचना की. नाइक को भारतीय अधिकारी आतंकवाद से जुड़े मामलों में वांछित मानते हैं. ये विवाद तब और बढ़ गया जब पाकिस्तानी हाई कमीशन के प्रभारी साद अहमद वराइच ने भारत-पाक संबंधों में ‘नए सवेरे’ की उम्मीद जताई. उन्होंने कहा कि ये तभी संभव है जब दोनों देश आपसी समझ बढ़ाएं और जम्मू-कश्मीर सहित अन्य दीर्घकालिक विवादों को हल करें.

क्या भारत को इस कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया था?

इस कार्यक्रम में भारत की ओर से कोई आधिकारिक प्रतिनिधि मौजूद नहीं था. हालांकि ये स्पष्ट नहीं हुआ कि पाकिस्तान ने भारतीय अधिकारियों को आमंत्रित किया था या नहीं. जब विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल से इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस संबंध में कोई जानकारी नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे निमंत्रणों की स्वीकृति दोनों देशों के संबंधों की स्थिति पर निर्भर करती है.

प्रवक्ता जायसवाल का पाकिस्तान पर झूठ फैलाने का आरोप

प्रवक्ता जायसवाल ने अपने बयान में पाकिस्तान पर झूठ फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि उसे भारत के इलीगल कब्जे वाले क्षेत्रों को खाली करना चाहिए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि भारत हमेशा पड़ोसी देशों के साथ सामान्य संबंध रखना चाहता है, लेकिन इसके लिए पाकिस्तान को आतंकवाद और शत्रुता से मुक्त माहौल तैयार करना होगा.

प्रधानमंत्री मोदी की पाकिस्तान पर कड़ी टिप्पणी

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में एक पॉडकास्ट में कहा कि पाकिस्तान के साथ शांति की हर कोशिश का जवाब शत्रुता और विश्वासघात के रूप में मिला है. उन्होंने उम्मीद जताई कि इस्लामाबाद के नेतृत्व को द्विपक्षीय संबंध सुधारने के लिए सद्बुद्धि मिलेगी.

जाकिर नाइक को सम्मानित करने पर भारत की प्रतिक्रिया

भारत सरकार ने लाहौर में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ और उनकी बेटी मरियम नवाज से जाकिर नाइक की मुलाकात पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की. जायसवाल ने कहा कि ये पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने नाइक का समर्थन किया है. उन्होंने कहा कि ये घटना यह दर्शाती है कि पाकिस्तान सरकार का झुकाव किस ओर है और ये भारत के लिए क्या संकेत देता है.

भारत से शांतिपूर्ण संबंध चाहता है पाकिस्तान-वराइच

पाकिस्तानी राजनयिक वराइच ने इस कार्यक्रम में कहा कि इस्लामाबाद हमेशा संप्रभु समानता, आपसी सम्मान और शांतिपूर्ण सह-अस्तित्व के सिद्धांतों के आधार पर अन्य देशों से संबंध रखने की कोशिश करता है. उन्होंने कहा कि भारत के साथ शांतिपूर्ण संबंध स्थापित करना पाकिस्तान की प्राथमिकता है और इसके लिए कूटनीतिक प्रयास किए जाने चाहिए.

पुलवामा हमले के बाद से संबंधों में बढ़ा तनाव

भारत और पाकिस्तान के संबंधों में तनाव पुलवामा आतंकी हमले के बाद बढ़ा जब भारत ने बालाकोट में आतंकवादी ठिकानों पर हवाई हमला किया था. इसके बाद भारत की ओर से 5 अगस्त 2019 को जम्मू-कश्मीर का विशेष दर्जा खत्म किए जाने के बाद संबंध और खराब हो गए.

आठ सालों से नहीं हुई कोई द्विपक्षीय वार्ता

भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले आठ सालों से कोई औपचारिक द्विपक्षीय वार्ता नहीं हुई है, लेकिन दोनों देश बहुपक्षीय मंचों पर बातचीत करते रहे हैं. हाल के घटनाक्रमों को देखते हुए ये कहना मुश्किल है कि दोनों देशों के बीच वार्ता का सिलसिला दोबारा कब शुरू होगा.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -