India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच जारी तनाव के बीच शनिवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अपने देश को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कहा कि भारत के साथ संघर्ष में दुनिया के कई देशों और नेताओं ने पाकिस्तान का साथ दिया, जिससे उन्हें कूटनीतिक समर्थन मिला.
शरीफ ने अपने संबोधन में अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप, सऊदी क्राउन प्रिंस, कतर के अमीर और तुर्की के राष्ट्रपति का विशेष उल्लेख किया और समर्थन के लिए उनका आभार जताया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान इस सहयोग को भूलेगा नहीं. उन्होंने यह भी स्वीकार किया कि पाकिस्तान से जुड़े सोशल मीडिया यूजर्स ने भारत के खिलाफ झूठा नैरेटिव चलाने में भूमिका निभाई. शहबाज शरीफ इस बात को लेकर सोशल मीडिया पर ट्रोल भी हो गए. हालांकि भारत ने लगातार इन गलत सूचनाओं को खारिज किया है और विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने इस पर प्रेस ब्रीफिंग में कड़ा रुख अपनाते हुए पाकिस्तान को गंभीरता और जिम्मेदारी से व्यवहार करने की चेतावनी दी.
शहबाज ने चीन को बताया प्यारा दोस्त
पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ ने चीन के प्रति विशेष आभार जताते हुए कहा, ‘मुझे उनका जिक्र करना ही होगा. मैं तहे दिल से चीन और वहां के लोगों का बहुत-बहुत शुक्रिया अदा करता हूं, जो हमेशा पाकिस्तान के साथ खड़े रहे हैं.’ उन्होंने चीन को भरोसेमंद और प्रिय दोस्त करार दिया और यह भी कहा कि चीन हर मुश्किल घड़ी में पाकिस्तान के साथ खड़ा रहा है.
सिंधु जल समझौते पर क्या बोले शहबाज?
शहबाज शरीफ ने यह भी भरोसा जताया कि कश्मीर, जल बंटवारे और अन्य विवादास्पद मुद्दों का समाधान भी निकाला जा सकता है. उन्होंने एक तरह से संकेत दिया कि पाकिस्तान अब कूटनीतिक रास्तों से भी समाधान की उम्मीद कर रहा है, जो पिछले कुछ वर्षों से बातचीत से कोसों दूर रहा है.
चीन ने पाकिस्तान को दिया समर्थन
चीन के विदेश मंत्री वांग यी ने उप प्रधानमंत्री इशाक डार से बातचीत के दौरान कहा कि चीन पाकिस्तान की संप्रभुता, क्षेत्रीय अखंडता और स्वतंत्रता का समर्थन करता रहेगा. उन्होंने यह भी दोहराया कि चीन भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव कम करने के लिए रचनात्मक भूमिका निभाना जारी रखेगा.
सीजफायर के उल्लंघन पर भारत का कड़ा संदेश
सीजफायर के उल्लंघन पर भारत के विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने देर रात प्रेस कांफ्रेंस में पाकिस्तान को चेतावनी दी. उन्होंने कहा कि अगर पाकिस्तान ने आगे भी उल्लंघन किया तो भारतीय सशस्त्र बलों को सख्त कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं. सीजफायर के कुछ घंटे बाद ही पाकिस्तान की तरफ से एलओसी और कई सीमावर्ती क्षेत्रों में मोर्टार और गोलीबारी शुरू कर दी.
सीजफायर पर अमेरिका की भूमिका?
शुरुआत में सीजफायर की घोषणा का श्रेय अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रुथ सोशल पर अपने पोस्ट के माध्यम से लिया था. उन्होंने कहा कि अमेरिका की मध्यस्थता में यह वार्ता सफल हुई, लेकिन भारत के अधिकारियों ने तुरंत स्पष्ट कर दिया कि यह निर्णय दोनों देशों के डीजीएमओ स्तर पर सीधी बातचीत का परिणाम था और इसमें कोई भी बाहरी हस्तक्षेप शामिल नहीं था.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News