‘अब जंग के मैदान में होगी मुलाकात’, सीजफायर तोड़ने के बाद दिखी पाकिस्तानी PM शहबाज शरीफ की बौखल

Must Read

India Pakistan Ceasefire: भारत और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुए चार दिनों के तनाव के बाद जैसे ही सीजफायर की घोषणा हुई. पूरी दुनिया ने इसे शांति की ओर एक महत्वपूर्ण कदम माना, लेकिन पाकिस्तान का दोहरा चेहरा एक बार फिर सामने आया, जब उसने सीजफायर की घोषणा के कुछ घंटों बाद ही उसका उल्लंघन कर दिया. इससे साफ हो गया कि पाकिस्तान न तो शांति चाहता है और न ही समझौतों का सम्मान करता है.

शनिवार को देश को संबोधित करते हुए पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने जो बयान दिया, उससे उनकी बौखलाहट और रणनीतिक भ्रम साफ नजर आया. उन्होंने दावा किया कि भारत ने पहलगाम हमले को बहाना बनाकर जंग थोपी है और उनकी फौज ने भरपूर जवाब दिया. शहबाज शरीफ का यह आरोप कि भारत ने रिहायशी इलाकों पर ड्रोन और मिसाइल हमले किए, वास्तविकता से परे है. भारतीय सेना ने केवल आतंकी ठिकानों और लॉन्च पैड्स को निशाना बनाया, जो वर्षों से भारत के खिलाफ हमलों का अड्डा बने हुए थे.

जंग के मैदान में होगी मुलाकात- शहबाज शरीफ

पाकिस्तानी प्रधानमंत्री ने संबोधन में कहा कि जो मुलाकात मेज पर होती अब जंग के मैदान में होगी. उन्होंने आगे आरोप लगाते हुए का कि भारत ने पाकिस्तान के शहरी इलाकों पर हमला कर मासूमों को निशाना बनाया और बच्चों को मारने का काम किया. हालांकि, भारत ने हमेशा से कहा है कि सेना ने जो भी हमला किया है वह संयम भरा था और सिर्फ आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया है.

पाकिस्तान ने ही की थी सीजफायर की पेशकश

दिलचस्प बात यह है कि जो पाकिस्तान पहले सीजफायर के लिए गिड़गिड़ाया, उसी ने सीजफायर को तोड़ भी दिया. शहबाज ने अपने भाषण में डोनाल्ड ट्रंप, सऊदी अरब, यूएई, तुर्की, कतर और विशेष रूप से चीन का आभार जताया. उन्होंने चीन को “बहुत प्यारा, बहुत भरोसेमंद दोस्त” बताया और कहा कि बीते पांच दशकों से वह हर संकट में पाकिस्तान के साथ खड़ा है.

पाकिस्तान के लिए सीजफायर का उल्लंघन कोई नई बात नहीं! 

यह पहली बार नहीं है जब पाकिस्तान ने सीजफायर तोड़ा है. भारत के खिलाफ उसकी रणनीति हमेशा से दोहरी रही है एक ओर शांति वार्ता की बात और दूसरी ओर सीमा पर गोलीबारी. भारत में हुए किसी भी आतंकी हमले पर पाकिस्तान हमेशा जांच की पेशकश करता है, जबकि असलियत सबके सामने होती है.

भारत की स्थिति स्पष्ट
भारत ने स्पष्ट कर दिया है कि अब हर आतंकी हमला “युद्ध की कार्रवाई” माना जाएगा और उसका जवाब उसी प्रकार से दिया जाएगा. ऑपरेशन सिंदूर इसका स्पष्ट उदाहरण है, जहां भारत ने सटीक मिसाइल हमलों के जरिए 9 आतंकी ठिकानों को ध्वस्त किया.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -