‘भाई जान IMF से कर्ज ले लिया तो S-400 भी…’, सरकार से बोले PAK एक्सपर्ट

Must Read

पाकिस्तान के हमलों का भारतीय सेना ने मुंहतोड़ जवाब दिया है. न सिर्फ पाकिस्तानी एयर डिफेंस सिस्टम HQ-9 बर्बाद कर दिया, बल्कि भारत के एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने पाकिस्तानी सेना के सारे ड्रोन्स की भी धज्जियां उड़ा दीं. S-400 के पाकिस्तानी एक्सपर्ट भी मुरीद हो गए हैं, लेकिन उनको अफसोस है कि पाक सरकार ये खरीद नहीं पाएगी. उन्होंने खुद पाकिस्तान की औकात बताई है कि कैसे बार-बार शहबाज शरीफ सरकार अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (IMF) के पास भीख मांगने पहुंच जाती है तो S-400 कहां से खरीदेंगे. 

पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने कहा कि पाकिस्तान को लेकर भारत ने ये फैसला कर लिया कि पाकिस्तान को खींच देना है. पाकिस्तान को उड़ा देना है, वो सीधा-सीधा कह रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब हमें देखना है कि भारत हमारे साथ किस तरह चीजें लेकर चलता है या उन्हें लड़ना है. 

पाक एक्सपर्ट कमर चीमा ने पाक सरकार को सुझाव दिया, ‘अगर लड़ना है तो भाई जान S-400 ले लो. सीधी सी बात है. आपको भी ये बैट्रियां चाहिए. S-400 नहीं S-500 लें, लेकिन सवाल ये है कि हम कहां से खरीदें. हमारे पास 5-6 अरब या 10 अरब डॉलर नहीं हैं, हमारा टोटल रक्षा बजट ही 11 अरब डॉलर का है तो हम कहां से लें.’

कमर चीमा ने कहा कि कहां पाकिस्तान का 11 अरब डॉलर का डिफेंस बजट और कहां भारत का 80 अरब डॉलर का डिफेंस बजट, जमीन-आसमान का अंतर है फिर 650 अरब डॉलर के उनके फॉरेन एक्सचेंज रिजर्व पड़े हैं. उन्होंने कहा कि हमारे पास थोड़े से रिजर्व पड़े होते हैं, फिर हम आईएमएफ के पास भागकर जाते हैं. हमारे पास उतना पैसा नहीं है इसलिए फिर डिफेंस दूसरे तरीकों से करना पड़ता है. हमारे पास वो रिसोर्स नहीं हैं जो इंडिया के पास हैं.

कमर चीमा ने कहा कि साल 2016 में भारत को ये कॉन्फिडेंस नहीं था कि पाकिस्तान के अंदर घुसकर ऐसा करके वापस आ जाएंगे, लेकिन 2019 में दो मारे और 2025 में आठ-नौ शहरों पर हमला कर दिया. उन्होंने कहा कि भारत कहता है कि हम पाकिस्तान की न्यूक्लियर धमकियों की परवाह ही नहीं करते. ये चीजें हमें समझनी चाहिए. इंडियंस हमारे साथ जो कर रहे हैं, वो एक महत्वपूर्ण चीज नजर आती है कि उतना आसान काम नहीं है, जितना हम समझते हैं.

साल 2018 में पांच S-400 एयर डिफेंस सिस्टम खरीदने के लिए भारत ने रूस से 5.43 अरब डॉलर यानी 35,000 करोड़ रुपये की डील की थी. सबसे पहले यह डिफेंस सिस्टम पाकिस्तान और चीन से हवा में खतरों को देखते हुए पंजाब में तैनात किया गया था. इसकी तीन यूनिट तैनात कर दी गई हैं, जबकि बाकी दो को 2026 तक तैनात किया जा सकता है.

S-400 चार तरह की मिसाइलों से वार करने में सक्षम है और यह हवा में ही दुश्मन के एयरक्राफ्ट, ड्रोन्स, क्रूज मिसाइल और बैलिस्टिक प्रोजेक्टाइल को रोक सकता है. इसका एडवांस्ड रडार सिस्टम एक ही बार में 100 से ज्यादा टारगेट को ट्रैक कर सकता है. ऐसी रिपोर्ट्स हैं कि भारत ने रूस से और S-400 खरीदने के लिए संपर्क किया है और जल्द ही उसको और डिफेंस सिस्टम मिल सकते हैं. 

यह भी पढ़ें:-
Pakistan Defence Minister: मसूद अजहर के सवाल पर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री आसिफ ख्वाजा के चेहरे का उड़ा रंग, बोले- ‘हम आपको बहावलपुर ले चलते हैं…’

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -