Forbes Powerful Country List: फोर्ब्स ने 2025 में दुनिया की 10 सबसे शक्तिशाली देशों की रैंकिंग जारी की है, जिसमें भारत को टॉप 10 से बाहर रखा गया है. यह सूची कई महत्वपूर्ण पैमानों पर आधारित है, लेकिन भारत जैसी विशाल आबादी, चौथी सबसे बड़ी सेना, और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश को बाहर रखने से कई सवाल उठ रहे हैं.
फोर्ब्स ने बताया कि यह सूची यूएस न्यूज की तरफ से तैयार की गई है और रैंकिंग के लिए पांच मुख्य पैमानों का उपयोग किया गया है. इस सूची को किसी भी देश में उसके नेता, आर्थिक प्रभाव, राजनीतिक प्रभाव, मजबूत अंतर्राष्ट्रीय गठबंधन, और मजबूत सेना के आधार पर तैयार किया जाता है.
2025 के दुनिया के शीर्ष 10 शक्तिशाली देश
पावर रैंक देश जीडीपी जनसंख्या क्षेत्र
1 अमेरिका 30.34 ट्रिलियन डॉलर 34.5 करोड़ उत्तरी अमेरिका
2 चीन 19.53 ट्रिलियन डॉलर 141.9 करोड़ एशिया
3 रूस 2.2 ट्रिलियन डॉलर 14.4 करोड़ यूरोप
4 UK 3.73 ट्रिलियन डॉलर 6.91 करोड़ यूरोप
5 जर्मनी 4.92 ट्रिलियन डॉलर 8.45 करोड़ यूरोप
6 दक्षिण कोरिया 1.95 ट्रिलियन डॉलर 5.17 करोड़ एशिया
7 फ्रांस 3.28 ट्रिलियन डॉलर 6.65 करोड़ यूरोप
8 जापान 4.39 ट्रिलियन डॉलर 12.37 करोड़ एशिया
9 सऊदी अरब 1.14 ट्रिलियन डॉलर 3.39 करोड़ एशिया
10 इजरायल 550.91 बिलियन डॉलर 93.8 लाख एशिया
भारत को बाहर रखने पर सवाल
भारत की विशाल आबादी, सैन्य ताकत और आर्थिक प्रगति को देखते हुए उसे इस सूची से बाहर रखना हैरान करने वाला है. भारत की चौथी सबसे बड़ी सेना और पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था होने के बावजूद, इस रैंकिंग में उसे जगह नहीं दी गई. इससे कई विशेषज्ञों और जनता में यह सवाल खड़ा हो गया है कि फोर्ब्स की रैंकिंग पद्धति भारत के प्रभाव को सही से आंकने में विफल रही है.
रैंकिंग मॉडल और रिसर्च टीम
इस रैंकिंग मॉडल को BAV ग्रुप द्वारा तैयार किया गया है, जो WPP की एक यूनिट है. इस रिसर्च टीम का नेतृत्व पेंसिल्वेनिया विश्वविद्यालय के व्हार्टन स्कूल के प्रोफेसर डेविड रीबस्टीन ने किया.
अमेरिका, चीन और रूस जैसे देशों ने अपनी मजबूत स्थिति बरकरार रखी है, जबकि भारत जैसी उभरती हुई ताकत को बाहर करने की वजह से फोर्ब्स आलोचकों के निशाने पर है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News