कौन हैं 22 साल के भारतीय मूल के इंजीनियर आकाश बोब्बा? जिनके मस्क की टीम में शामिल होने से बवाल

Must Read

Who is Akash Bobba: भारतीय मूल के 22 वर्षीय इंजीनियर आकाश बोब्बा को एलन मस्क की Department of Government Efficiency (DOGE) में शामिल किया गया है, लेकिन बिना सरकारी अनुभव के टॉप सिक्योरिटी डेटा को इस्तेमाल करने की मंजूरी मिलने पर सवाल उठाए जा रहे हैं. आकाश बोब्बा के अलावा 5 अन्य यंग इंजीनियरों को क्लासिफाइट गर्वमेंट सिस्टम के एक्सेस मिलने की वजह से विवाद खड़ा हो गया है.

भारतीय मूल के 22 वर्षीय इंजीनियर आकाश बोब्बा ने यूसी बर्कले के Management Entrepreneurship Technology (MIT) प्रोग्राम में शानदार प्रदर्शन किया था. इसके अलावा उसने सिलिकॉन वैली में इंटर्नशिप की थी, जिससे उसके शानदार अनुभव प्राप्त हुआ. उन्होंने मेटा, पलान्टिर, और ब्रिजवाटर एसोसिएट्स जैसे संगठनों के साथ काम किया, जिससे उन्हें Artificial Intelligence, Data Analytics, and Financial Modeling में महारत हासिल हुई. हालांकि, इन प्रभावशाली योग्यताओं के बावजूद, आकाश और अन्य युवा इंजीनियरों के पास सार्वजनिक सेवा या सरकारी प्रशासन में कोई अनुभव नहीं है.

मस्क की टीम में युवा भर्तियों पर सवाल
DOGE टीम में आकाश बोब्बा समेत 6 यंग लोगों को शामिल किया गया है, जिनमें से कई को टॉप-लेवल सिक्योरिटी को एक्सेस करने की मंजूरी दी गई है. इस टीम में हाल के कॉलेज स्नातक, वर्तमान छात्र, और पूर्व स्पेसएक्स इंटर्न शामिल हैं. हालांकि, इनमें से किसी के पास सरकारी प्रशासन का अनुभव नहीं है. मिशिगन विश्वविद्यालय के प्रोफेसर डॉन मोयनिहान ने चेतावनी दी है कि बिना सरकारी पृष्ठभूमि वाले व्यक्तियों को जीएसए और ओपीएम जैसी संवेदनशील एजेंसियों तक पहुंच बना देना महत्वपूर्ण जोखिम पैदा कर सकता है.

एलन मस्क का उद्देश्य
एलन मस्क DOGE के माध्यम से सरकारी दक्षता में महत्वाकांक्षी बदलाव लाने की योजना बना रहे हैं. उन्होंने युवा प्रतिभाओं को नियुक्त किया है, लेकिन कई विशेषज्ञों का मानना है कि संवेदनशील सरकारी डेटा तक अप्रशिक्षित और अनुभवहीन इंजीनियरों की पहुंच को लेकर संघीय शासन में सुरक्षा चिंताएं पैदा हो सकती हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -