Myanmar Earthquake: भारत के पड़ोसी देश म्यांमार में आधी रात को तेज भूकंप के झटके महसूस किए गए. यह भूकंप गुरुवार (23 जनवरी) की रात भारतीय समयानुसार 12:53 बजे आया. नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी के अनुसार, भूकंप की तीव्रता रिक्टर स्केल पर 4.8 मापी गई और इसका केंद्र 106 किलोमीटर की गहराई में स्थित था. भूकंप के झटकों से लोग डरकर घरों से बाहर निकल आए.
म्यांमार में भूकंप का असर
हालांकि, इस भूकंप में किसी के हानि या संपत्ति के नुकसान की अभी कोई रिपोर्ट नहीं आई है. भूकंप के केंद्र के आस-पास के इलाकों से नुकसान की स्थिति का पता लगाया जा रहा है. म्यांमार में भूकंप के झटकों से लोगों में भय व्याप्त हो गया, लेकिन राहत की बात यह है कि अभी तक किसी के घायल होने की खबर सामने नहीं आई है.
भूकंप का केंद्र और गहराई
भूकंप का केंद्र 24.68 N और 94.87 E पर स्थित था और यह 106 किलोमीटर की गहराई पर दर्ज किया गया. भूकंप के झटके काफी तेज़ थे, जिससे लोग तुरंत अपने घरों से बाहर निकल गए.
हाल ही में अन्य भूकंप
गुरुवार को म्यांमार में भूकंप से पहले अफगानिस्तान में भी दो बार भूकंप के झटके महसूस किए गए थे, जिनकी तीव्रता 4.0 से अधिक थी. इसके अलावा, मेघालय में भी मंगलवार को मध्यम तीव्रता का भूकंप आया था, जिसकी तीव्रता 4.1 थी.
मेघालय भूकंप
मेघालय के दक्षिणी खासी हिल्स जिले में आया यह भूकंप भारतीय समयानुसार 12:30 बजे महसूस किया गया. इस भूकंप का केंद्र 10 किलोमीटर की गहराई में था. इस भूकंप से भी किसी प्रकार के जान-माल के नुकसान की खबर नहीं थी, लेकिन क्षेत्र में भूकंप की गतिविधियों ने चिंता बढ़ा दी है.
तिब्बत में भूकंप से तबाही
म्यांमार से पहले तिब्बत में महीने की शुरुआत में 6 जनवरी को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए थे. जिसमें कम से कम 126 लोगों की मौत हो चुकी है. वहीं क़़रीब 200 अन्य घायल हो गए थे. भूकंप की तीव्रता का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इसके झटके नेपाल की राजधानी काठमांडू समेत उत्तर भारतीय हिस्सों में भी महसूस किए गए थे.अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वे (USGS) के मुताबिक़ भूकंप का केंद्र चीन के तिब्बत में था जहां पर 7.1 तीव्रता का भूकंप आया था.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News