इस देश में अबतक 900 से ज्यादा की मौत, भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी

Must Read

Cango News: कांगो के शहर गोमा और आसपास के क्षेत्रों में जारी संघर्ष के बीच सोमवार को एम23 विद्रोहियों ने मानवीय आधार पर एकतरफा युद्ध विराम का एलान किया. यह कदम तब उठाया गया जब संयुक्त राष्ट्र ने जानकारी दी कि इस संघर्ष में अब तक कम से कम 900 लोग मारे गए हैं.

संयुक्त राष्ट्र की स्वास्थ्य एजेंसी (WHO) ने बताया कि कांगो के पूर्वी शहर गोमा में पिछले हफ्ते कांगो सरकार की सेना और रवांडा समर्थित विद्रोहियों के बीच हुई लड़ाई में 900 से अधिक लोग मारे गए. पहले मृतकों की संख्या 773 बताई गई थी, लेकिन पांच दिनों की भीषण लड़ाई के बाद, शुक्रवार तक 900 शव गोमा की सड़कों से बरामद किए गए. इस संघर्ष में लगभग 2,900 लोग घायल हुए हैं.

भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी
कांगो में जारी संघर्ष को देखते हुए, किंशासा में स्थित भारतीय दूतावास ने रविवार को वहां रह रहे भारतीय नागरिकों के लिए एडवाइजरी जारी की. दूतावास ने बुकावु क्षेत्र में रह रहे सभी भारतीय नागरिकों को तुरंत सुरक्षित स्थानों पर जाने की सलाह दी है. दूतावास ने तीन अलग-अलग एडवाइजरी जारी कर भारतीयों को आपातकालीन योजना तैयार रखने की सलाह दी है.

भारतीय नागरिकों को सलाह
एडवाइजरी में बताया गया कि एम23 विद्रोही बुकावु से 20-25 किलोमीटर की दूरी पर हैं, इसलिए सभी भारतीय नागरिकों को सलाह दी गई है कि वे जल्द से जल्द सुरक्षित स्थानों पर चले जाएं. इसके साथ ही, बुकावु की यात्रा को भी टालने की सलाह दी गई है.

राष्ट्रपति को हटाने के लिए लड़ाई
कांगो में विद्रोहियों का मुख्य मकसद के बीच राष्ट्रपति फेलिक्स त्सेसीकेदी और उनकी सरकार को हटाना था. इस विद्रोहियों के समूह में कुख्यात एम23 विद्रोही ग्रुप शामिल था. इस दौरान गोमा शहर में दर्जनों सैनिकों ने सरेंडर कर दिया था.  शहर के कई हिस्से गोलीबारी और धमाकों की आवाज से गूंज गए थे.

ये भी पढ़ें: ट्रंप का इंडिया के खिलाफ बड़ा एक्शन, ‘अवैध प्रवासियों’ से भरी पहली फ्लाइट भारत के लिए रवाना, C-17 सैन्य विमान से भेजे जा रहे इंडियंस

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -