Pakistan News: पाकिस्तान नौसेना ने अपनी समुद्री रक्षा क्षमताओं को और मजबूत करने के लिए चीन में बनी हंगोर क्लास पनडुब्बी को लॉन्च किया है. आधिकारिक बयान के अनुसार, शनिवार को चीन के वुहान शहर में पाकिस्तान की दूसरी हंगोर क्लास पनडुब्बी पीएनएस/एम शुशुक (PNS/M Shushuk) को लॉन्च किया गया. यह पनडुब्बी चीन द्वारा निर्मित की गई है और अब पाकिस्तान को सौंपी गई है.
गौरतलब है कि हंगोर क्लास पनडुब्बी का सौदा साल 2015 में चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग की इस्लामाबाद यात्रा के दौरान हुआ था. उस समय पाकिस्तान के रक्षा मंत्रालय और चाइना शिपबिल्डिंग एंड ऑफशोर इंटरनेशनल कंपनी के बीच 8 पनडुब्बियों के निर्माण का समझौता हुआ था.
उप प्रमुख ओवैस अहमद बिलग्रामी ने लिया हिस्सा
इस समझौते के तहत दोनों देशों ने तय किया था कि चार पनडुब्बियों का निर्माण चीन में किया जाएगा, जबकि बाकी चार पनडुब्बियां टेक्नोलॉजी ट्रांसफर के तहत पाकिस्तान में कराची शिपयार्ड और इंजीनियरिंग वर्क्स में बनाई जाएंगी. वुहान में आयोजित इस लॉन्च कार्यक्रम में पाकिस्तान नौसेना स्टाफ के उप प्रमुख ओवैस अहमद बिलग्रामी ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की.
पाकिस्तानी नौसेना ने लॉन्च की हंगोर क्लास पनडुब्बी
पाकिस्तानी नौसेना के जनसंपर्क महानिदेशालय ने एक बयान में कहा कि समारोह को संबोधित करते हुए नौसेना उप प्रमुख ने वर्तमान भू-राजनीतिक माहौल में समुद्री सुरक्षा के महत्व पर जोर दिया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी नौसेना राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने और सभी के लिए एक सुरक्षित तथा अनुकूल समुद्री वातावरण सुनिश्चित करने के लिए प्रतिबद्ध है.
बयान में आगे कहा गया कि अत्याधुनिक हथियारों और सेंसर से लैस हंगोर क्लास की पनडुब्बियां क्षेत्र में शक्ति संतुलन बनाए रखने और समुद्री सुरक्षा को मजबूत करने में अहम भूमिका निभाएंगी. पाकिस्तान का दावा है कि यह पनडुब्बी रडार की पकड़ में आने से बचने में सक्षम है और हिंद महासागर क्षेत्र में पाकिस्तान की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करेगी.
भारत की कलावरी क्लास और पाकिस्तान की हंगोर क्लास पनडुब्बी के बीच तुलना
पाकिस्तान की हंगोर क्लास पनडुब्बी को भारत की कलावरी क्लास पनडुब्बियों का मुकाबला करने के लिए तैयार किया गया है. भारतीय नौसेना की कलावरी क्लास पनडुब्बियां फ्रांसीसी स्कॉर्पीन-क्लास पर आधारित हैं. वर्तमान में भारत छह कलावरी क्लास पनडुब्बियों का संचालन करता है और 2030 के दशक की शुरुआत तक तीन और पनडुब्बियों को नौसेना में शामिल करने की योजना है.
- आकार और क्षमताओं की तुलना करें तो पाकिस्तानी हंगोर क्लास भारतीय कलावरी क्लास से बड़ी है.
- कलावरी क्लास का वजन 1,775 टन और लंबाई 67.5 मीटर है.
- वहीं, हंगोर क्लास का वजन 2,800 टन, लंबाई 76 मीटर और चौड़ाई 8.4 मीटर है.
- हंगोर क्लास पनडुब्बी का ड्राफ्ट (पानी के नीचे की गहराई) सतह पर होने पर 6.2 मीटर है.
- दोनों पनडुब्बियों में अत्याधुनिक तकनीक और युद्धक क्षमताएं मौजूद हैं, लेकिन कलावरी क्लास अपनी स्टील्थ क्षमता और उन्नत हथियार प्रणालियों के लिए जानी जाती है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News