ग्लोबल फायर इंडेक्स की लिस्ट जारी, पाकिस्तान को बड़ा झटका, भारत की रैंक जानिए

0
13
ग्लोबल फायर इंडेक्स की लिस्ट जारी, पाकिस्तान को बड़ा झटका, भारत की रैंक जानिए

Powerful Military in the World : दुनियाभर के देशों की सैन्य शक्ति के आधार पर उनकी रैंकिंग तय करने वाली संस्था ग्लोबल फायरपावर ने साल 2025 के लिए एक नई लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट में दुनियाभर के सभी देशों की रैंकिंग तय की जाती है. लेकिन इस बार की रैंकिंग में पाकिस्तान को झटका लगा है.

भारत की क्या है पावर रैंकिंग?

ग्लोबल फायरपावर की साल 2024 वाले लिस्ट में भारत की पावर रैंकिंग दुनिया में चौथे नंबर पर थी, जिसे इस साल भी भारत ने बरकरार रखा है और 2025 की लिस्ट में भी चौथे नंबर पर ही है. जबकि, पाकिस्तान की स्थिति पहले के मुकाबले काफी कमजोर हुई है. पाकिस्तान पिछले साल 2024 में दुनिया के पावरफुल देशों में 9वें स्थान पर था, जो 2025 में फिसलकर 12वें नंबर पर पहुंच गया है. वहीं, इस लिस्ट में पहले नंबर पर अमेरिका, दूसरे नंबर पर रूस और तीसरे नंबर पर चीन काबिज है.

क्या है ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स?

ग्लोबल फायरपावर इंडेक्स दुनिया की सबसे ताकतवर सेनाओं का मूल्यांकन 60 से अधिक मानकों के आधार पर करता है. इसमें सैन्य इकाइयां, वित्तीय स्थिति, लॉजिस्टिक क्षमता, भौगोलिक स्थिति और तकनीकी विकास शामिल है.

2025 की टॉप-10 सैन्य शक्तियां

अमेरिकाः अपनी अत्याधुनिक क्षमताओं, वित्तीय ताकत, वैश्विक प्रभाव के कारण शीर्ष स्थान पर काबिज है. जिसका पावर इंडेक्स स्कोर 0.0744 है.

रूसः यूक्रेन से युद्ध के बावजूद रूस की ईरान, उत्तर कोरिया और चीन के साथ रणनीतिक गठबंधन के साथ मजबूती बनाए रखी. इसका पावर इंडेक्स स्कोर 0.0788 है.

चीनः रक्षा और तकनीकी निवेश में भारी बढ़ोत्तरी के कारण चीन टॉप 3 में शामिल है. इसका पावर इंडेक्स स्कोर 0.0788 है.

भारतः उन्नत सैन्य उपकरणों, आधुनिक हथियारों और रणनीतिक स्थिति के कारण भारत की सैन्य क्षमता में काफी वृद्धि हुई है और इसका पावर इंडेक्स स्कोर 0.1184 है.

दक्षिण कोरियाः रक्षा क्षेत्र में बड़े निवेश और वैश्विक साझेदारियों से मजबूत स्थिति के कारण दक्षिण कोरिया टॉप-5 में शामिल है. इसका पावर इडेक्स 0.1656 है.

यूके का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1785 है

फ्रांस का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1878 है.

जापान का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1839 है.

तुर्की का पावर इंडेक्स स्कोर 0.1902 है.

इटली का पावर इंडेक्स स्कोर 0.2164 है.

पाकिस्तान की रैंकिंग में गिरावट

2024 में फायरपावर रैंकिंग में पाकिस्तान 9वें स्थान पर था जो 2025 में खिसककर 12वें स्थान पर चला गया है. ये गिरावट उसकी कमजोर सैन्य स्थिति और रक्षा आधुनिकीकरण में आ रही चुनौतियों को दिखाती है. वहीं इस लिस्ट में सबसे निचली रैंकिग पर भूटान है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here