भारत ने अमेरिका को किया खबरदार, बोला- कमजोर करने के प्रयास सफल नहीं होंगे

Must Read

Last Updated:March 26, 2025, 18:06 IST

USCIRF Report News: भारत और अमेरिका लगातार अपने द्विपक्षीय संबंधों को और मजबूत करने की कोशिश कर रहा है. लेकिन, अमेरिका की कुछ संस्‍थाओं की ओर से ऐसी र‍िपोर्ट आती हैं, जिससे इन प्रयासों को चोट पहुंचती है.

भारत ने धार्मिक आजादी और रॉ को बैन करने वाली USCIRF की रिपोर्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया जताई है.

हाइलाइट्स

  • USCIRF की रिपोर्ट पर तीखी प्रतिक्रिया
  • विदेश मंत्रालय ने सिरे से किया खारिज
  • धार्मिक आजादी पर उठाए थे सवाल

नई दिल्‍ली. डोनाल्‍ड ट्रंप ने जबसे अमेरिका की कमान संभाली है, तब से पूरी दुनिया में उथल-पुथल का आलम है. ट्रंप के टैरिफ वॉर के ऐलान से खलबली मची हुई है. ऐसे समय में भी ट्रंप भारत के साथ अपने रिश्‍तों को और मजबूत करने के लिए काम कर रहे हैं. यही वजह है कि ट्रंप सरकार ने अपने नेशनल इंटेल‍िजेंस चीफ को तुलसी गबार्ड को इंडिया भेजा. अब अमेरिका के NSA भी नई दिल्‍ली का दौरा करने वाले हैं ताकि द्पिक्षीय संबंधों को नई ऊंचाई दी जा सके. इस बीच, अमेरिका की एक संस्‍था ने धार्मिक आजादी को लेकर रिपोर्ट जारी की है, जिसमें भारत में अल्‍पसंख्‍यकों के साथ बुरा बर्ताव होने की बात कही गई है. इसके अलावा खुफिया एजेंसी रिसर्च एंड एनालिसिस विंग (RAW) पर बैन लगाने की भी बात कही गई है. अब भारत ने इसपर कड़ा रिएक्‍शन दिया है. विदेश मंत्रालय ने स्‍पष्‍ट शब्‍दों में कहा कि देश की प्रतिष्‍ठा को कमजोर करने का यह प्रयास सफल नहीं होगा.

विदेश मंत्रालय के प्रवक्‍ता रणधीर जायसवाल ने अंतर्राष्ट्रीय धार्मिक स्वतंत्रता पर अमेरिकी आयोग (USCIRF) की रिपोर्ट पर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उन्‍होंने धार्मिक स्वतंत्रता और RAW पर अमेरिकी आयोग की रिपोर्ट को सिरे से खारिज कर दिया है. USCIRF-2025 की सालाना रिपोर्ट के संबंध में पूछे गए सवालों के जवाब में रणधीर जयसवाल ने कहा, ‘हमने USCIRF की सालाना रिपोर्ट को देखा है. यह पक्षपातपूर्ण और राजनीति से प्रेरित है. अलग-अलग घटनाओं को गलत तरीके से पेश करने और भारत के जीवंत बहुसांस्कृतिक समाज पर आक्षेप लगाने के USCIRF के लगातार प्रयास धार्मिक स्वतंत्रता के लिए वास्तविक चिंता के बजाय एक जानबूझकर किए गए एजेंडे को दर्शाते हैं.’

‘सफल नहीं होगा प्रयास’
रणधीर जायसवाल ने आगे कहा, ‘भारत 1.4 अरब लोगों का घर है, जहां मानव जाति के लिए ज्ञात सभी धर्मों के अनुयायी हैं. हालांकि, हमें कोई उम्मीद नहीं है कि USCIRF भारत के बहुलवादी ढांचे की वास्तविकता से जुड़ेगा या इसके विविध समुदायों के सामंजस्यपूर्ण सह-अस्तित्व को स्वीकार करेगा. लोकतंत्र और सहिष्णुता के प्रतीक के रूप में भारत की प्रतिष्ठा को कमजोर करने के ऐसे प्रयास सफल नहीं होंगे. USCIRF को चिंता की इकाई के रूप में नामित किया जाना चाहिए.’

USCIRF की रिपोर्ट
बता दें कि USCIRF की ओर से हर साल रिपोर्ट पेश की जाती है. इसका मुख्‍य फोकस दुनियाभर के देशों में धार्मिक स्‍वतंत्रता पर होती है. इस बार की रिपोर्ट में USCIRF ने भारत पर गंभीर आरोप लगाए हैं. USCIRF की रिपोर्ट में भारत में अल्पसंख्यकों के साथ बुरा बर्ताव करने की बात कही गई है. वहीं, RAW पर खालिस्तान समर्थकों की हत्या के मामले में प्रतिबंध की सिफारिश की गई है. अब भारत ने इस रिपोर्ट पर तीखी प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त की है.

homenation

भारत ने अमेरिका को किया खबरदार, बोला- कमजोर करने के प्रयास सफल नहीं होंगे

global politics, world politics, politics news, hindi news, latest hindi news, hindi news today, latest hindi news, oxbig, oxbig news, oxbig news network, oxbig news hindi, hindi oxbig, oxbig hindi

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -