PM Modi India Brazil: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्राजील दौरे पर हैं. इस दौरान भारत और ब्राजील ने कई अहम समझौतों पर हस्ताक्षर किया. पीएम मोदी ने बताया कि भारत और ब्राजील यूपीआई पर साथ मिलकर काम कर रहे हैं. ब्राजील के राष्ट्रपति लूला दा सिल्वा ने पीएम मोदी को देश के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘ग्रैंड कॉलर ऑफ द नेशनल ऑर्डर ऑफ द सदर्न क्रॉस‘ से सम्मानित किया.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”रियो और ब्राजीलिया में गर्मजोशी भरे स्वागत के लिए मेरे मित्र राष्ट्रपति लूला का आभार व्यक्त करता हूँ. आज मुझे ब्राजील का सर्वोच्च राष्ट्रीय सम्मान मिलना, मेरे लिए ही नहीं देश भर के लिए अत्यंत भावुक और गर्व का पल है. इसके लिए मैं ब्राजील सरकार और ब्राजील के लोगों का हृदय से आभारी हूं.”
किस-किस क्षेत्र में भारत-ब्राजील करेंगे एक-दूसरे का सहयोग
उन्होंने भारत-ब्राजील के समझौते पर कहा, ”हमारे संबंधों को मजबूत करने में राष्ट्रपति लूला की महत्वपूर्ण भूमिका रही है. आज की चर्चाओं में हमने हर क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने की बात की. हमने आने वाले पाँच सालों में द्विपक्षीय व्यापार को बीस बिलियन डॉलर ले जाने का लक्ष्य है. ऊर्जा के क्षेत्रों हमारा सहयोग लगातार बढ़ रहा है. पर्यावरण और स्वच्छ एनर्जी हमारी प्राथमिकता है.”
UPI को लेकर क्या बोले पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा, ”ब्राजील में UPI को लेकर भी दोनों पक्ष मिलकर काम कर रहे हैं. कृषि और पशुपालन क्षेत्र में हमारा सहयोग दशकों पुराना है. अब हम कृषि रिसर्च पर मिलकर काम करेंगे. स्वास्थ्य के क्षेत्र में हम सहयोग बढ़ा रहे हैं. हमने आयुर्वेद के विस्तार पर बल दिया.”
अपडेट जारी है…
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/india-brazil-sign-mou-agreements-pm-narendra-modi-said-about-upi-energy-2976127