भारतीय तट रक्षकों ने 78 बांग्लादेशी मछुआरों को पकड़ा, दोनों देशों में तनाव बढ़ने की आशंका!

spot_img

Must Read

Indian Coast Guard : पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना के तख्तापलट के बाद से बांग्लादेश के साथ भारत के रिश्ते में तनाव देखने को मिला है. बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों को निशाना बनाया जा रहा है. उनके घरों, दुकानों और मंदिरों में लगातार तोड़फोड़ की जा रही है. ऐसे में बांग्लादेश में हालात बद से बदत्तर हो गए हैं. देश में लगातार भारत विरोधी गतिविधियां हो रही हैं.

इसी कड़ी में अब भारतीय समुद्री क्षेत्र में भारतीय तट रक्षकों के गैर-कानूनी तरीके से मछुआरों का आना और पकड़े जाना, इस तनाव को और बढ़ा सकती है. क्योंकि बांग्लादेश फिलहाल इस गिरफ्तारी को बड़े विवाद के तौर पर हवा दे सकता है, हालांकि ये पहली बार नहीं है जब भारतीय समुद्री सीमा में पहले कोई गैर-कानूनी तरीके से मछली पकड़ते हुए पकड़ा गया. 

समुद्र में हर गतिविधि पर नजर रखते हैं भारतीय तट रक्षक

भारतीय तट रक्षक बल समुद्र में होने वाली हर एक गतिविधि पर विशेष ध्यान देती है. कोई भी नाव और ट्रालर यदि संदिग्ध दिखे तो उसकी तुरंत जांच की जाती है. इसी का परिणाम है कि भारतीय तट रक्षकों ने 78 बांग्लादेशी मछुआरों को भारतीय समुद्री सीमा में गिरफ्तार किया है.

तट रक्षकों ने बांग्लादेशी मछुआरों को पकड़ा

बांग्लादेश की स्थिति को ध्यान में रखते हुए भारत की सभी सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह से अलर्ट पर हैं. बंगाल की खाड़ी में तट के पास तट रक्षक तो गहरे समुद्र में नौसेना पूरी तरह से सतर्क है. इसी सतर्कता के कारण तट रक्षकों ने 9 दिसंबर (सोमवार) को एक साथ दो मछली पकड़ने वाले बड़े ट्रालर को पकड़ा, जिसमें कुल 78 मछुआरे सवार थे. ये सफलता तब मिली जब भारतीय कोस्ट गार्ड का एक जहाज इंटरनेशनल मेरिटाइम बाउंड्री लाइन पर गश्ती कर रही थी.

उसी दौरान उन्हें समुद्र में संदिग्ध हरकतें दिखी. इसके बाद कोस्ट गार्ड ने तुरंत अपने ऑपरेशन को लॉन्च कर दिया. इसमें एक ट्रालर का नाम FV-लैला है जिसमें 41 और दूसरे का नाम FV मेघना है जिसमें 37 क्रू सदस्य मौजूद थे. ट्रालर को पकड़कर उसकी तलाशी ली गई और सभी क्रू मेंबर्स को हिरासत में लेकर पारादीप ले जाया गया है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -