रेडिकल और न्यूक्लियर आर्म्ड… भारत के सामने दो मुस्लिम देशों की चुनौती, बोले PAK एक्सपर्ट

Must Read

भारत सरकार ने बांग्लादेश की ट्रांसशिपमेंट सुविधा बंद कर दी है, जिसे पूर्वोत्तर राज्यों को लेकर मोहम्मद यूनुस के बयान से जोड़कर देखा जा रहा है. भारत सरकार के इस फैसले से बांग्लादेश को बड़ा झटका लगा है क्योंकि भारतीय जमीन के रास्ते वह जो एक्सपोर्ट दूसरे देशों को कर रहा था, वो रुक जाएगा. पाकिस्तानी एक्सपर्ट कमर चीमा ने दोनों देशों के रवैये का विश्लेषण कर कहा है कि बांग्लादेश और भारत अब ताल्लुकात बेहतर करने की कोशिश नहीं कर रहे, जिसका फायदा इस्लामिस्ट फौज उठाएगी. उन्होंने कहा कि आने वाले समय में बांग्लादेश में इस्लामिस्ट फौज का कंट्रोल होगा क्योंकि यह मुल्क मजहबी टेंडेंसी इख्तियार कर चुका है. उन्होंने भारत को अलर्ट किया है कि उसको आने वाले समय में दो इस्लामिक देशों को हैंडल करना होगा. कमर चीमा ने कहा कि पाकिस्तान के साथ तो पहले ही भारत का झगड़ा है. अब एक और इस्लामिक देश सामने खड़े होने की तैयारी में है.

पाक एक्सपर्ट कमर चीमा का कहना है कि शेख हसीना के टेन्योर में जो मुस्लिम संगठन चुप बैठे थे, वो देश में आए बदलाव का फायदा उठाएंगे और देश का भविष्य इस्लामिस्ट फोर्स में है. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश मजहबी टेंडेंसी इख्तियार कर चुका है. कमर चीमा ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने पहले कोशिश की कि फ्रेंडली बांग्लादेश को अपने साथ रखें, इस तरह बांग्लादेश वो सब करेगा जो इंडिया को चाहिए. फ्रेंडली बांग्लादेश वाली कोशिश खत्म हो गई. उन्होंने कहा कि मोहम्मद यूनुस कहते हैं कि उन्हें इंडिया की सुननी नहीं है. उधर, भारत ने ट्रांसशिपमेंट सुविधा बंद कर दी तो भारत किस मुंह से कहेगा कि हम आपसे अच्छे ताल्लुकात रखना चाहते हैं. अब दोनों मुल्क एक-दूसरे के साथ रिश्ते बेहतर करने की कोशिश नहीं कर रहे और ये इस्लामिस्ट फोर्स के हक में जा रहा है.

इंडिया के सामने दो इस्लामिक देशों की चुनौती, बोले कमर चीमा
कमर चीमा ने कहा कि भारत के सामने अब चैलेंज ये है कि अब दो इस्लामिस्ट देश इंडिया के ऊपर आ गए हैं. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान, जिसके साथ 77 सालों की लड़ाई है. अभी एक टफ टाइम चल रहा था कि एक और चैलेंज उनके सामने आ गया. भारत को दोनों को मैनेज करना है. उन्होंने कहा कि पॉइंट यहां पर ये है कि बांग्लादेश मजहबी टेंडेंसी इख्तियार कर चुका है, जिसे शेख हसीना ने खत्म किया था. उनके शासन में मजहबी संगठन कुछ नहीं कर सकते थे, उन्होंने जमात ए इस्लामी के लोगों को सजा ए मौत तक दी. अब जमात ए इस्लामी समझती है कि जो रिवॉल्यूशन आया है, उसका फायदा उठाएंगे और अपना कंट्रोल जमाएंगे. अब बांग्लादेश का भविष्य इस्लामिस्ट फोर्स तय करेंगी.

भारत से दूरी, बांग्लादेश के सामने ये चुनौतियां, पाक एक्सपर्ट ने कहा
बांग्लादेश भारत पर कई चीजों के लिए निर्भर रहा है, जब उसके इंडिया के साथ रिश्ते खराब होंगे तो जाहिर सी बात है उसको कई गंभीर चनौतियों का सामना करना पड़ेगा. आर्थिक रूप से सर्वाइव करना, रीजनल कनेक्टिविटी, पॉलिटिकल स्टैबिलिटी और ग्लोबल रेलिवेंस उसके लिए गंभीर चुनौतियां होंगी. उन्होंने कहा कि बांग्लादेश भारत पर निर्भर रहा है, अगर वह पीछे हटेगा तो आंतरिक आर्थिक दवाब बनेगा. 

बांग्लादेश को दुश्मन के तौर पर देख रही भारतीय फौज, पाक एक्सपर्ट ने कहा
कमर चीमा का ये भी कहना है कि भारतीय फौजें अब बांग्लादेश को दुश्मन के तौर पर देख रही हैं क्योंकि फौजें बहुत सारी संभावनाओं पर सोच रही होती हैं. उन्होंने कहा कि अब इंडियन फोर्स बांग्लादेश को दोस्त की तरह नहीं समझ रही है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के ऊपर दबाव है कि पहले आपने चीन के साथ ताल्लुकात खराब किए, वो नोर्मलाइज हुए तो बांग्लादेश के साथ खराब कर लिए, तो आपकी फर्स्ट नेबरहुड पॉलिसी कहां है. बांग्लादेश में गुस्सा है कि भारत ने शेख हसीना को इस्तेमाल किया और बांग्लादेश के कोर इंटरेस्ट को अंडरमाइन किया. ये एक चैलेंज है, वो रहेगा. 

‘एक तरफ रेडिकल मुस्लिम देश, दूसरी तरफ न्यूक्लियर आर्म्ड मुस्लिम मुल्क’, कमर चीमा ने कहा
कमर चीमा ने कहा कि जब भारत पर ये सब प्रेशर होंगे तो वह पॉलिसी ऑफ मैक्सिमम प्रेशर का इस्तेमाल करेगा यानी वो ग्लोबली पाकिस्तान और बांग्लादेश को लेकर रेडिकल इस्लाम का मुद्दा उठाएगा कि उसको खतरा है. वो कहेगा कि वह दो मुस्लिम देशों से घिरा है, एक तरफ न्यूक्लियर आर्म्ड मुस्लिम देश है और दूसरी तरफ रेडिकल मुस्लिम देश है. भारत इस बात को उठाएगा कि बांग्लादेश एक राइट विंग रिलिजियसली मोटिवेटेड एक्सट्रीमिस्ट सोसइटी है.

यह भी पढ़ें:-
Pakistan News: क्यों अपने बच्चों को पोलियो वैक्सीन नहीं पिला रहे पाकिस्तानी? कराची शहर सबसे आगे

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -