आइसलैंड की मंत्री ने इस्तीफा देने से पहले किया बड़ा खुलासा, कहा- 15 साल के लड़के से था संबंध

Must Read

Iceland Minister’s Secret Reveal : आइसलैंड की शिक्षा और बच्चों के मामलों की मंत्री ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया. हालांकि, 58 साल की मंत्री आस्थिलदुर लोआ थोर्सदोतिर ने अपने पद से इस्तीफा देने से पहले दिए एक इंटरव्यू में एक ऐसा धमाकेदार खुलासा किया, जिससे पूरी दुनिया हैरान रह गई.

बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, आइसलैंड की मंत्री आस्थिलदुर लोआ थोर्सदोतिर ने अपने इस्तीफे के पहले अपने सीक्रेट बच्चे के बारे में खुलासा किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने 36 साल पहले एक 16 साल के लड़के के साथ संबंध बनाया था जिससे उनका एक बच्चा है. उस लड़के के साथ उनका रिश्ता तब शुरू हुआ था, जब वह लड़का मात्र 15 साल का था. उनके इस धमाकेदार खुलासे के बाद पूरी दुनिया हैरान हो गई.

इस्तीफे के पीछे का बताया कारण

आइलैंड की आउटलेट विसिर की रिपोर्ट के मुताबिक, मंत्री ने एक स्थानीय न्यूज एजेंसी के कहा, “यह तब हुआ था, जब 36 साल पहले मैं 22 साल की थी और एक ऐसे शख्स के साथ रिलेशनशिप में थी, जिसकी उम्र मुझसे काफी कम मात्र 16 साल की थी.”

उल्लेखनीय है कि आस्थिलदुर ने अपनी जिंदगी के इस भाग के बारे में यह हैरान करने वाला खुलासा तब किया जब उनसे अपने पद से इस्तीफा देने के पीछे का कारण पूछा गया. इस बात की चर्चा एक स्थानीय मीडिया एजेंसी की तरफ से उनके सीक्रेट बच्चे के बारे में रिपोर्ट के सामने आने के बाद हुई.

इंटरव्यू के दौरान आस्थिलदुर ने कहा कि वह आज वैसी नहीं है जैसी वह आज से 30 साल पहले हुआ करती थी. उन्होंने कहा, “36 साल का समय बीत चुका है और इस दौरान काफी चीजें बदल चुकी हैं.” उन्होंने आगे कहा, “आज के समय में मैं इन मुद्दों को अलग तरीके से निपटाती, जबकि जब मैं 22 साल की थी तब मेरे पास ऐसी समस्याओं से निपटने के अलग स्किल्स और मैच्योरिटी थी.”

बच्चे के पिता ने पूर्व मंत्री पर लगाया आरोप

विसिर के मुताबिक, मंत्री के सीक्रेट बच्चे के पिता की पहचान एरीकुर एस्मुंडसन के तौर पर हुई है. उन्होंने पूर्व मंत्री पर आरोप लगाया कि वह उन्हें उनके बेटे से मिलने से रोकती हैं. हालांकि, पूर्व मंत्री आस्थिलदुर ने इस आरोपों से इनकार किया.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -