PAK vs BAN Match, ICC Champions Trophy 2025 : ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में पाकिस्तानी क्रिकेट टीम की खूब बेइज्जती हुई है. पाकिस्तान खुद इस टूर्नामेंट की मेजबानी कर रहा है, लेकिन मेजबान टीम खुद ग्रुप स्टेज मुकाबले से आगे नहीं बढ़ पाई. इसके अलावा पाकिस्तान की टीम इस टूर्नामेंट में एक भी मैच नहीं जीत पाई और टूर्नामेंट से बाहर हो गई. ऐसे में एक खबर सामने आई है कि अब ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की हार का मुद्दा संसद में गूंजेगा.
पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ अब अपनी टीम के हार के मुद्दे को व्यक्तिगत तौर पर संसद के पटल पर रखेंगे. इस बात की जानकारी पीएम शहबाज शरीफ की राजनीतिक और सार्वजनिक मामलों के सलाहकार राणा सनाउल्लाह ने एक निजी चैनल पर दी है.
संसद और कैबिनेट में उठाएंगे हार का मुद्दा
पाकिस्तान मुस्लिम लीग- नवाज (PML-N) के नेता राणा सनाउल्लाह ने कहा, “ICC चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तानी टीम का शर्मनाक हार हुई और टूर्नामेंट से जल्दी ही बाहर हो गई. अब इस पर पाकिस्तान की शहबाज सरकार संज्ञान लेगी.” उन्होंने कहा, “टूर्नामेंट में जो पाकिस्तानी टीम का बेहद खराब प्रदर्शन रहा है, उस पर प्रधानमंत्री निजी तौर पर बात करेंगे. वो पाकिस्तान क्रिकेट से जुड़े मुद्दों को संसद और कैबिनेट में उठाएंगे.”
राणा ने आगे कहा, “भले ही पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) एक स्वतंत्र संस्था है, अपने फैसले खुद लेता है. लेकिन वो प्रधानमंत्री से अपील करेंगे कि टीम की हार का मुद्दा संसद और कैबिनेट में उठाएं. इस दौरान पीसीबी के चैयरमैन की नियुक्ति का मुद्दा भी उठाया जाएगा.”
ICC टूर्नामेंट से 5 दिनों में ही बाहर हुआ पाकिस्तान
उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान की मेजबानी में ICC चैंपियंस ट्ऱॉफी 2025 का 19 फरवरी से आगाज हुआ था. दिलचस्प बात यह है कि पाकिस्तान में 29 सालों के बाद कोई ICC टूर्नामेंट का आयोजन हुआ है. टूर्नामेंट के ओपनिंग मैच में पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच टक्कर हुई थी. इस मैच में पाकिस्तानी टीम को 60 रनों से करारी हार का सामना करना पड़ा था.
इसके बाद पाकिस्तान का दूसरा मुकाबला रविवार (23 फरवरी) को भारत के साथ हुआ. दुबई में आयोजित हुए इस मैच में भारतीय क्रिकेट टीम ने पाकिस्तान को 6 विकेट से करारी शिकस्त देकर अपनी जीत दर्ज की. इस तरह पाकिस्तान की टीम अपनी ही मेजबानी में हो रहे टूर्नामेंट के शुरुआती 5 दिनों के अंदर अपने 2 मैच हारकर बाहर हो गई.
हालांकि, ग्रुप स्टेज मुकाबले में पाकिस्तानी टीम को अपना तीसरा और आखिरी मुकाबला बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार (27 फरवरी) को खेलना था. लेकिन बारिश के कारण रावलपिंडी में होने वाला यह मैच पहले ही धुल गया.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News