पाकिस्तानी मूल के मेयर ने कर दी भविष्यवाणी, कौन सी दो टीम चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में खेलेंगी

Must Read

ICC Champions Trophy 2025: दुनियाभर में मौजूद क्रिकेट प्रशंसकों की नजरें 19 फरवरी से 9 मार्च 2025 तक चलने वाली ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 पर टिकी हैं, वहीं लंदन के मेयर सादिक खान को इस टूर्नामेंट के फाइनल में इंग्लैंड और पाकिस्तान के आमने-सामने होने की उम्मीद है. सादिक खान ने जियो न्यूज को दिए इंटरव्यू में कहा कि मुझे उम्मीद है कि यह एक शानदार चैंपियंस ट्रॉफी होगी. मैं हमेशा विजेता का समर्थन करता हूं, इसलिए मैं कभी हारता नहीं.”

लंदन के मेयर सादिक खान ने यह भी कहा कि यह टूर्नामेंट पाकिस्तान के लिए लगभग तीन दशकों के बाद प्रमुख अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की मेजबानी करने का मौका है. उन्होंने क्रिकेट के प्रति अपने प्यार को दर्शाते हुए इंग्लैंड और पाकिस्तान की चयन समितियों से मजाक में कहा कि अगर आप पाकिस्तान या इंग्लैंड के चयनकर्ता हैं तो मैं उपलब्ध हूं. मैं फ्री हूं, खेल सकता हूं. उन्होंने यह भी उम्मीद जताई कि पाकिस्तानी स्टार बल्लेबाज बाबर आजम फॉर्म में लौटेंगे और शानदार प्रदर्शन करेंगे.

मेयर सादिक खान की टीमों को लेकर राय
लंदन के मेयर सादिक खान ने इंग्लैंड, पाकिस्तान समेत अन्य टीमों को लेकर अपनी राय दी. उन्होंने कहा कि भारत में इंग्लैंड का प्रदर्शन काफी खराब रहा है. पाकिस्तान मौजूदा वक्त में संघर्ष कर रही है. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को  सबसे मजबूत टीमों में से एक करार दिया है और आखिर में  दक्षिण अफ्रीका को एक  संतुलित टीम कहा और बताया कि ये टीम दूसरे खेमों के लिए खतरनाक साबित हो सकती है.

पाकिस्तान में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की वापसी पर विचार
सादिक खान ने इस बात पर भी निराशा व्यक्त की कि पिछले कुछ वर्षों में कई अंतरराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान का दौरा करने से बचती रहीं. उन्होंने कहा कि यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि अंतरराष्ट्रीय टीमें पाकिस्तान नहीं आ रही थीं. मुझे उम्मीद है कि यह ICC टूर्नामेंट सफल होगा. बता दें कि लंदन के मेयर ने हाल ही में ब्रिटिश एशियन ट्रस्ट (BAT) के रात्रिभोज में हिस्सा लिया, जहां उन्होंने बॉलीवुड स्टार अभिषेक बच्चन से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि अभिषेक बच्चन एक शानदार अभिनेता हैं. मैं चाहता हूं कि बॉलीवुड और पाकिस्तान के शोबिज उद्योग लंदन में फिल्में शूट करें. उन्होंने अमिताभ बच्चन और जया बच्चन की भी तारीफ की और भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश और श्रीलंका के लिए चैरिटी में फंड जुटाने के लिए BAT का धन्यवाद किया.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -