‘पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को गोली मार देनी चाहिए’, हार के बाद किसने दिया विवादित बयान

0
8
‘पाकिस्तानी क्रिकेट टीम को गोली मार देनी चाहिए’, हार के बाद किसने दिया विवादित बयान

Pakistan Public Reaction: आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी का उद्घाटन मुकाबला मेजबान और गत विजेता पाकिस्तान-न्यूजीलैंड के बीच 19 फरवरी को खेला गया था. हालांकि, पहले मैच में पाकिस्तान को मुंह की खानी पड़ी और 60 रनों से हार का सामना करना पड़ा. पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया, जिसके जवाब में पहले बैटिंग करने का न्योता न्यूजीलैंड को मिला. इस तरह से किवियों ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 320 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया. 321 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान शुरू से ही लड़खड़ती हुई नजर आई और महज 260 रनों के स्कोर पर पूरी टीम पवेलियन लौट गई. इस मुद्दे पर पाकिस्तानी महिला यूट्यूबर सना अमजद ने आवाम के बीच जाकर लोगों से रिएक्शन लिए.

मैच के नतीजे के बाद पाकिस्तानी क्रिकेट प्रशंसक काफी नाराज दिखे. उनके चेहरों पर गुस्सा साफ नजर आ रहा था. सना अमजद ने एक शख्स से पाकिस्तान को मिली करारी हार पर सवाल किया तो उस शख्स ने कहा कि मेरा बस चले तो पूरी पाकिस्तानी क्रिकेट टीम के सदस्यों को गोलियों से भून दूं. ऐसा जवाब सुनकर तो एक बार के लिए सना अमजद भी चौंक गई.

https://www.youtube.com/watch?v=iZbgl0658_4

भारत के सामने नहीं टिक पाएगी
पाकिस्तान की हार पर आवाम काफी परेशान भी दिख रही थी. ऐसा लग रहा था कि वो सदमा में पहुंच गए हैं. उन्हें अब भारत के साथ होने वाले अगले मुकाबले को लेकर टेंशन हो रही है. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान जब न्यूजीलैंड से नहीं जीत पाई तो भारत के खिलाफ क्या ही जीतेगी. वो हमारे से काफी मजबूत है. उनके सारे प्लेयर्स फॉर्म में हैं. उनके सामने शायद ही हमारी टीम टिक पाएगी. बता दें कि भारतीय टीम आज अपने टूर्नामेंट की शुरुआत बांग्लादेश के खिलाफ करने जा रही है, जो दुबई में खेला जाएगा. भारतीय टीम के सारे मुकाबले दुबई में खेली जाएगी, क्योंकि भारत सरकार के आदेश की वजह से पाकिस्तान का दौरा करने से मना कर दिया.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here