न्यूयॉर्क: हडसन नदी में गुरुवार को एक भीषण हेलीकॉप्टर दुर्घटना ने पूरे शहर को स्तब्ध कर दिया. इस हादसे में सीमेंस (Siemens) कंपनी के स्पेन डिवीजन के कार्यकारी अगस्टिन एस्कोबार, उनकी पत्नी और तीन बच्चों की मौत हो गई. हादसे में हेलीकॉप्टर के पायलट सहित कुल छह लोगों की जान गई. यह हादसा न्यूयॉर्क शहर के मैनहट्टन और जर्सी सिटी के बीच हुआ, जब एक टूरिस्ट हेलीकॉप्टर अचानक अनियंत्रित होकर नदी में जा गिरा. सोशल मीडिया पर वायरल हुए एक वीडियो ने इस हादसे की भयावहता को दुनिया के सामने ला दिया. वीडियो में हेलीकॉप्टर आसमान में अनियंत्रित होकर तेजी से नीचे गिरता दिखाई दे रहा है, जैसा कि एक पत्थर को हवा में उछालने के बाद उसका जमीन पर गिरना होता है. (वीडियो- Reuters)
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News