Illegal Indian Immigrants In US: डोनाल्ड ट्रंप के अमेरिका के राष्ट्रपति बनने के बाद अवैध प्रावसियों को उनके देश वापस भेजा जा रहा है. इसी क्रम में भारत के भी अवैध प्रवासियों को भेजा गया. अमेरिकी सरकार ने कहा है कि ऐसे कई और अवैध प्रवासियों की पहचान की जाएगी और उन्हें निर्वासित किया जाएगा.
तमाम मीडिया रिपोर्ट्स की अगर मानें तो अमेरिका में लगभग 7,25,000 अवैध भारतीय हैं, जिनमें से ज्यादातर पंजाब और गुजरात राज्यों से हैं. 2024 में अमेरिका में अवैध सीमा पार करने वालों में लगभग 3% भारतीय होंगे. बिजनेस स्टैंडर्ड की रिपोर्ट के मुताबिक, इनमें से भारत और अमेरिका ने अमेरिका में बिना कानूनी दर्जे के लगभग 18,000 भारतीय नागरिकों की पहचान की है.
अमेरिका ने भारत सहित 145 देशों में 160,000 व्यक्तियों को वापस भेजा है. 2023-24 के दौरान अमेरिकी गृह सुरक्षा विभाग ने 1,100 से ज्यादा भारतीय नागरिकों को निर्वासित किया था.
कितने भारतीय प्रवासी हो चुके हैं गिरफ्तार
अमेरिका में अवैध रूप से घुसने की कोशिश करने वाले भारतीय प्रवासियों की संख्या में इजाफा हुआ है. 2023-24 में अमेरिकी अधिकारियों ने अवैध रूप से भारतीय नागरिकों के देश में प्रवेश करने के 90,415 मामले दर्ज किए, जिनमें से ज्यादातर उत्तरी सीमा के जरिए से थे. 2023 में लगभग 90,000 भारतीय नागरिकों को अमेरिका में अवैध रूप से प्रवेश करने पर गिरफ्तार किया गया था.
अवैध प्रवासियों को बाहर निकालने की नीति किसने बनाई?
डोनाल्ड ट्रंप की नीति के पीछे जो मास्टरमाइंड है, उसका नाम स्टीफन मिलर है. 39 साल के मिलर कट्टर कंजर्वेटिव रिपब्लिकन हैं. ट्रंप के पहले कार्यकाल के दौरान भी मिलर ने ही कड़े नियम बनाए थे. वह अब राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार और नीतिगत मामलों के डिप्टी डायरेक्टर हैं. डोनाल्ड ट्रंप ने जब कार्यकारी आदेशों पर साइन किए थे तब मिलर भी वहां नजर आए थे. मिलर एक यहूदी परिवार में पैदा हुए और शुरुआत से ही राजनीति से जुड़ गए थे.
2009 से ही वो अवैध प्रवासियों के खिलाफ आवाज उठाते रहे हैं. वो 2016 में डोनाल्ड ट्रंप के करीब आए थे. चुनाव प्रचार के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने अवैध प्रवासियों का मुद्दा उठाया था और इसके पीछे भी मिलर का ही हाथ बताया जाता है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News