Hindus in Pakistan Army: भारत के पड़ोसी देश पाकिस्तान की आबादी करीब 24 करोड़ है. पाकिस्तान दुनिया के पांचवें सबसे अधिक जनसंख्या वाले देश के तौर जाना जाता है. पाकिस्तान की कुल आबादी में से 90 प्रतिशत से ज्यादा मुसलमान हैं. सुन्नी इस्लाम को मानने वाले लोगों की संख्या अधिक है. वहीं शिया इस्लाम को मानने वाले लोगों की संख्या दूसरे नंबर पर है. वहीं, सेंटर फॉर पीस एंड जस्टिस की 2022 की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी की कुल जनसंख्या में हिंदुओं की संख्या मात्र 1.18 प्रतिशत है.
पाकिस्तान में राष्ट्रपति बनने के लिए मुसलमान होना जरूरी
पाकिस्तान की जनसंख्या में मुसलमानों का वर्चस्व है. वहीं, धार्मिक अल्पसंख्यकों की भी अच्छी आबादी है. जिसमें हिंदू, सिख और अन्य दूसरे धर्म के लोग शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि पाकिस्तान में राष्ट्रपति बनने के लिए उम्मीदवार की योग्यता में उसका मुसलमान होना भी शामिल है.
पाकिस्तानी सेना में कब शुरू हुई हिंदुओं की भर्ती
पाकिस्तान की सेना में शुरुआत में हिंदू शामिल नहीं हो सकते थे. हालांकि पाकिस्तानी आर्मी में हिंदुओं की भर्ती साल 2000 से शुरू हुई. साल 2006 में कैप्टन दानिश पाकिस्तानी सेना में सेवा देने वाले पहले हिंदू अधिकारी बने थे. ग्लोबल फायर पावर की रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तानी सेना में 6.54 लाख सक्रिय और लगभग 5 लाख रिजर्व फोर्स है.
वहीं, पाकिस्तान की सेना में मौजूदा समय में 200 हिंदू सैनिकों की जानकारी है. यह आंकड़ा साल 2022 में जब पाकिस्तान की सेना में दो हिंदू सैनिकों का प्रमोशन हुआ था. इसमें मेजर डॉ. कैलाश कुमार और मेजर डॉ. अनिल कुमार को लेफ्टिनेंट कर्नल के पद पर प्रमोशन दिया गया था. इशके बाद का आंकड़ा अभी जारी नहीं किया गया है.
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News