Harvard University Advisory to Students: हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने अमेरिका में पढ़ाई के लिए आने वाले अंतरराष्ट्रीय छात्रों को चेतावनी दी है कि वे अमेरिका में प्रवेश करते समय सोशल मीडिया पोस्ट और अपने इलेक्ट्रॉनिक डिवाइसेज में मौजूद डेटा को लेकर सतर्क रहें.
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, हार्वर्ड के इंटरनेशनल ऑफिस और हार्वर्ड लॉ स्कूल के इमीग्रेशन सपोर्ट ग्रुप के प्रतिनिधियों ने बीते हफ्ते एक ऑनलाइन सपोर्ट कॉल में नए छात्रों को यह सलाह दी. उन्होंने कुछ छात्रों को यह भी सुझाव दिया कि वे बोस्टन के लोगान इंटरनेशनल एयरपोर्ट से अमेरिका में प्रवेश करने से बचें. यह चेतावनी उस समय सामने आई है जब हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन की उस कोशिश के खिलाफ अस्थायी न्यायिक राहत (Preliminary Injunction) हासिल की है, जिसके तहत सरकार विदेशी छात्रों के नामांकन को रोकना चाहती थी.
दरअसल, ट्रंप प्रशासन ने पहले नियमों के तहत यह प्रस्ताव दिया था कि जो अंतरराष्ट्रीय छात्र अमेरिका में केवल ऑनलाइन कोर्स कर रहे हैं, उन्हें देश में रहने की अनुमति नहीं दी जाएगी. इस फैसले से हजारों छात्रों को या तो अमेरिका छोड़ना पड़ता या उनकी पढ़ाई बाधित होती.
मोबाइल, लैपटॉप और सोशल मीडिया प्रोफाइल की हो सकती है जांच
ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के मुताबिक, हार्वर्ड के इंटरनेशनल ऑफिस और लॉ स्कूल की एक इमिग्रेशन सपोर्ट टीम ने यह सलाह एक ग्रुप कॉल में दी. इसमें कहा गया कि बॉर्डर सिक्योरिटी अधिकारी आपके मोबाइल, लैपटॉप और सोशल मीडिया प्रोफाइल की जांच कर सकते हैं. अगर कुछ आपत्तिजनक लगा तो अमेरिका में प्रवेश रोका जा सकता है.
छात्रों से कहा गया कि उनके फोन या लैपटॉप में अगर फिलिस्तीन या अमेरिका विरोधी कोई पोस्ट हो तो दिक्कत हो सकती है. यहां तक कि अगर डिवाइस पूरी तरह खाली मिले, तब भी शक हो सकता है.
ईरान और चीन से आने वाले छात्रों को मिली ये सलाह
हार्वर्ड यूनिवर्सिटी ने ईरान और चीन से आने वाले छात्रों को भी सावधानी बरतने की सलाह दी है, खासकर अगर वे साइंस, टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, मैथ्स या आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस जैसे विषय पढ़ रहे हों.
यूनिवर्सिटी के एक सलाहकार ने कहा कि ईरानी छात्रों की बोस्टन के लोगान एयरपोर्ट पर ज्यादा जांच होती है, इसलिए उन्हें न्यूयॉर्क के JFK एयरपोर्ट से अमेरिका आना चाहिए.
कॉल में शामिल कई छात्रों ने कहा कि बोस्टन की तुलना में न्यूयॉर्क, शिकागो और लॉस एंजेलिस के एयरपोर्ट्स पर इमिग्रेशन थोड़ा आसान हो सकता है. हालांकि इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई.
Elon Musk New Party: एलन मस्क अमेरिका में बनाएंगे तीसरी बड़ी पार्टी, ट्रंप को फायदा होगा या नुकसान?
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News
https://www.abplive.com/news/world/harvard-university-advised-new-foreign-students-amid-donald-trump-administration-action-iran-china-social-media-electronic-devices-logan-international-airport-2974510