हमास बोला- ‘हम सीजफायर के लिए तैयार’! इजरायल के सामने रखी शर्त, ट्रंप से कर दी ये मांग

Must Read

Israel Hamas War: हमास के एक सीनियर नेता ने शुक्रवार (15 नवंबर, 2024) को कहा कि हम इजरायल के साथ सीजफायर करने को तैयार हैं. न्यूज एजेंसी एएफपी के अनुसार इजरायल की ओर से गाजा में जारी भीषण बमबारी के बाद हमास युद्ध विराम के समझौते पर जल्द सहमति की कोशिश में जुटा हुआ है. इससे पहले कतर ने भी हमास को दो टूक शब्दों में जल्दी से जल्दी सीजफायर के लिए समझौते करने कहा था.

हमास ने गाजा में इजरायल के साथ युद्ध विराम समझौते के लिए समूह की इच्छा व्यक्त की है. इसके साथ ही अमेरिका के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फिलिस्तीनी क्षेत्र में चल रहे सैन्य अभियानों को लेकर इजरायल पर दबाव डालने का आग्रह किया है. 

ट्रंप से इजरायल सरकार दबाव डालने का किया आह्वान

कतर की राजधानी दोहा में स्थित हमास के राजनीतिक ब्यूरो के सदस्य बासेम नईम ने बताया, “अगर प्रस्ताव पेश किया जाता है और इस शर्त पर कि इजरायल की ओर से प्रस्ताव का सम्मान किया जाता है तो हमास गाजा पट्टी में युद्ध विराम पर पहुंचने के लिए तैयार है.” बासेम नईम ने कहा, “हम अमेरिकी प्रशासन और डोनाल्ड ट्रंप से इजरायल सरकार पर आक्रामकता को समाप्त करने के लिए दबाव डालने का भी आह्वान करते हैं.” 

क्या कहा था कतर ने?

नईम का यह बयान कतर के उस बयान के कुछ दिनों बाद आया है, जिसमें कतर ने घोषणा की थी कि वह संघर्ष विराम के लिए मध्यस्थ के रूप में अपनी भूमिका को तब तक के लिए रोक कर रहा है. जब तक कि हमास और इजरायल दोनों संघर्ष को समाप्त करने के लिए इच्छा और गंभीरता नहीं दिखाते. दोहा में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता माजिद अल अंसारी ने एक बयान में कहा था, “जब दोनों पक्ष अपनी इच्छा और गंभीरता दिखाएंगे तो कतर उन प्रयासों को फिर से शुरू करेगा.” 

बीते साल सात अक्टूबर को इजरायल पर किया था हमला

पिछले साल सात अक्टूबर को इजरायल पर हमास के समन्वित हमलों के साथ गाजा युद्ध शुरू हुआ. इजरायल सरकार के अनुसार, इन हमलों में 1,206 लोग मारे गए, जिनमें से ज्यादातर इजरायली नागरिक थे. इसके अलावा, उग्रवादियों ने 251 बंधकों का अपहरण कर लिया, जिनमें से 97 अभी भी गाजा में बंदी हैं. इजरायली सेना के अनुसार इन 97 बंधकों में से 34 की मौत हो गई है. इजरायली रक्षा बलों (आईडीएफ) के जवाबी अभियान में हमास की ओर से संचालित गाजा में 43,764 लोग मारे गए हैं, जिनमें से ज्यादातर नागरिक हैं.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -