Gaza-Israel War: गाजा के सशस्त्र संगठन हमास ने रविवार (6 अप्रैल) रात इजरायल पर अब तक का सबसे बड़ा हमला किया. हमास ने दक्षिणी इजरायल की तरफ 10 रॉकेट दागे. इनमें से इजरायली सेना (IDF) सिर्फ 5 रॉकेट ही रोक पाई, बाकी 5 रॉकेट इजरायल के अंदर गिर गए, जिससे नुकसान हुआ है. एक रॉकेट अश्कलोन शहर में गिरा, जहां एक 30 साल का आदमी घायल हो गया. उसे छर्रे लगे और इलाज के लिए बारजिलाई अस्पताल ले जाया गया. हमास ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है.
अल जजीरा की रिपोर्ट के मुताबिक, रात 9 बजे के बाद गाजा के दीर अल-बलाह इलाके से इजरायल के तटीय शहर अश्कलोन और अशदोद पर रॉकेट दागे गए. इजरायल सरकार ने कहा है कि हमास को इन हमलों का बड़ा जवाब देना पड़ेगा. इजरायल के रक्षा मंत्री योआव गैलेंट ने प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू से बात की और इजरायली सेना (IDF) को हमास पर और बड़ा हमला कर खत्म करने का आदेश दिया है.
गाजा में चेतावनी के बाद हमला
इजरायली सेना ने गाजा के दीर अल-बलाह इलाके में हमला करने से पहले वहां रहने वाले फिलिस्तीनी लोगों को बाहर निकलने की चेतावनी दी. यह चेतावनी इजरायली सेना के अरबी प्रवक्ता कर्नल अविचाय एड्राई ने दी और इसे हमला करने से पहले की आखिरी चेतावनी बताया गया. इसके बाद इजरायली सेना ने ड्रोन से हमला किया. इस हमले में उन रॉकेट लॉन्चरों को निशाना बनाया गया, जिनका इस्तेमाल इजरायल पर हमले के लिए किया गया था.
बेंजामिन नेतन्याहू ने की रक्षा मंत्री से बात
सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया है जिसमें दिखाया गया है कि हमास के रॉकेट इजरायल की ऊंची अपार्टमेंट बिल्डिंगों के पास गिरते हैं. जब ये हमला हुआ, तब इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू अमेरिका यात्रा पर जा रहे थे. उन्होंने अपने विमान से रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज को फोन किया और कहा कि हमास को सख्त जवाब दिया जाए. प्रधानमंत्री से बातचीत के बाद इजरायल कैट्ज ने बताया कि उन्होंने इजरायली सेना (IDF) को गाजा पट्टी में हमास के खिलाफ चल रहे हमले को और तेज करने का आदेश दिया है.
इजरायल के रक्षा मंत्री इजरायल कैट्ज ने एक बयान में कहा, “मैंने इजरायली सेना (IDF) को आदेश दिया है कि वे सैन्य कार्रवाई को आगे बढ़ाएं और रॉकेट हमलों के जवाब में हमास को बड़ा नुकसान पहुंचाएं.” उन्होंने कहा, “अश्कलोन के जिस नागरिक को रॉकेट के टुकड़ों से चोट पहुंची है, उसके हर जख्म का बदला हमास से लिया जाएगा. उन्हें इसकी भारी कीमत चुकानी होगी.”
world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig
English News