5 थाई नागरिक समते 3 इजरायली बंधकों को हमास ने किया रिहा, बदले में 110 फिलिस्तीनी को छोड़ेगा इज

Must Read

Israel-Hamas Hostage Released: इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते के तहत बंधकों और कैदियों की अदला-बदली की जा रही है. इस दौरान हमास ने 8 बंधकों को रिहा किया, जिनमें 3 इजरायली और 5 थाई नागरिक शामिल हैं. इजरायल ने भी 110 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई शुरू कर दी. बता दें कि संघर्ष विराम समझौते के तहत अब तक दोनों पक्षों के बीच यह तीसरी अदला-बदली है.

हमास की तरफ से जिन इजरायली नागरिकों को रिहा गया है, उनमें 20 वर्षीय महिला सैनिक अगम बर्जर, 29 वर्षीय महिला अर्बल यहूद और 80 वर्षीय बुजुर्ग गादी मोसेस है. इसके अलावा जिन 5 थाई नागरिकों को रिहा गया है, उनमें वाचारा श्रीओउन, पोंगसाक तन्ना, साथियान सुवांकम, बन्नावत सीथाओ, और सुरसाक लमनाउ शामिल हैं. थाई नागरिकों की उम्र 30 से 40 के बीच में है. हमास ने 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर हमले के दौरान इन सभी को बंधक बना लिया था.

इजरायल ने 110 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा
इजरायल ने 110 फिलिस्तीनी कैदियों की रिहाई शुरू की, जिनमें से 30 कैदी घातक हमलों के दोषी थे. कुछ को कब्जे वाले पश्चिमी तट पर लौटने दिया गया, जबकि कुछ खतरनाक अपराधियों को मिस्र भेजा गया. इस बीच रिहाई के दौरान वेस्ट बैंक में हिंसा हुई, जिसमें तीन फिलिस्तीनी घायल हो गए.

हमास ने इजरायली सैनिक को परेड कराई
हमास ने इजरायली महिला सैनिक अगम बर्जर (20) से उत्तरी गाजा के जबालिया शरणार्थी शिविर में भीड़ के सामने परेड करवाई. बाद में उसे रेड क्रॉस के हवाले किया गया और फिर इजरायली बलों तक पहुंचा दिया गया.

आगे क्या होगा?
इजरायल और हमास के बीच संघर्ष विराम समझौते के तहत 33 इजरायली बंधकों की रिहाई होनी है. इसके बदले 2,000 फिलिस्तीनी कैदियों को छोड़ा जाएगा. बता दें कि अमेरिका, मिस्र और कतर संघर्ष विराम समझौते के मध्यस्थ बने हुए हैं. हमास और इजरायल के बीच यह समझौता गाजा में युद्ध को समाप्त करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हो सकता है. हालांकि, बंधकों की अदला-बदली के बावजूद तनाव बरकरार है और स्थिति कब स्थिर होगी, यह अभी स्पष्ट नहीं है.

world news, world news today, latest world news, latest news, hindi world news, hindi news today, oxbig news, oxbig news network, oxbig hindi, oxbig hindi news, hindi oxbig, oxbig

English News

- Advertisement -

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisement -

Latest Article

- Advertisement -